Crorepati Stocks: इस शेयर ने मचाई बताही, बनाया करोड़पती!

Multibagger stock for 2022: आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने पिछले 5 दिनों में बाजार में नया रिकॉर्ड लेवल बनाया है. इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 
 

Multibagger Stock: कोरोना काल के दौरान कई मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger stock) ने निवेशकों को बंपर फायदा दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने पिछले 5 दिनों में बाजार में नया रिकॉर्ड लेवल बनाया है. इस केमिकल स्टॉक (chemical stock) का नाम इंडो एमाइंस (Indo Amines Ltd) है. इस शेयर ने बीएसई पर अपना 176 रुपये के लेवल का रिकॉर्ड स्तर बनाया है.

Indian Railways: इस ट्रेन ने द‍िया 63 करोड़ का घाटा, रेलवे ने किए बदलाव

 

0.23 थी स्टॉक की कीमत
ये स्टॉक अपने शेयरधारकों को दो साल से अधिक समय में कोविड की रैली के बाद से अच्छा रिटर्न दे रहा है. साल 2003 में इस शेयर की कीमत 0.23 थी. इस शेयर ने आज तक यानी पिछले 19 सालों में निवेशकों को 53,520.69 फीसदी का रिटर्न दिया है.

5G Services Launch Date: कब होगी 5जी सर्विस की लॉन्चिंग? आए बड़े संकेत

 

2 सालों में 1150 फीसदी का दिया रिटर्न
1 सितंबर 2017 को शेयर की कीमत 37.58 के लेवल पर थी. पिछले 5 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 313.78 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी का शेयर 117.92 रुपये बढ़ा है. वहीं, कोरोनाकाल यानी पिछले 2 सालों में स्टॉक ने निवेशकों को 1150 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Petrol Price Today: क्रूड ऑयल हुआ महंगा! यहां इतने रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

 

1 महीने में कितना बढ़ा शेयर?
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर की कीमत 60 फीसदी बढ़ी है. 25 जुलाई को इस स्टॉक का प्राइस 97.15 के लेवल पर था. एक महीने में शेयर का भाव 58 रुपये चढ़ा है. पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹97 से बढ़कर ₹176 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 60.81 फीसदी चढ़ी है.

Sovereign Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदने का है आखिरी मौका, 10 ग्राम पर ‌मिलेगा इतना फायदा

 

52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर पहुंचा स्टॉक
यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर अपने नए 52-सप्ताह के रिकॉर्ड लेवल ₹176 पर पहुंच गया जबकि बीएसई पर इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹70.25 है. स्टॉक का मौजूदा मार्केट कैप ₹1113 करोड़ है और बीएसई पर मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम करीब 9.54 लाख है जो पिछले 20 दिनों के ट्रेड वॉल्यूम के करीब 3.81 लाख से काफी ज्यादा है. 

1 लाख बन गए 5 करोड़ से भी ज्यादा
अगर आपने इस स्टॉक में साल 2003 में 1 लाख का निवेश किया होता तो आपका ये पैसा आज की तारीख में 5,35,00,000 करोड़ हो गया होता. बता दें पिछले 19 सालों में शेयर ने निवेशकों को 53,520.69 फीसदी का रिटर्न दिया है.