Gold Price Today: सोना में रिकॉर्ड गिरावट, यह हुआ रेज, जानिए

Gold-Silver Price: बुधवार सुबह मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) में दोनों कीमती धातुओं के भाव में ग‍िरावट देखी गई और सोना-चांदी लाल न‍िशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
 

Gold-Silver Price Today: प‍िछले कुछ द‍िन से सर्राफा और मल्टी-कमोडिटी मार्केट (MCX) में द‍िख रहे उतार-चढ़ाव के बाद सोना र‍िकॉर्ड न‍िचले स्‍तर पर चल रहा है. इसके साथ चांदी में भी टूट जारी है. हालाक‍ि नवरात्र‍ि के दौरान सोना में हल्‍की तेजी देखी जा रही है. बुधवार सुबह मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) में दोनों कीमती धातुओं के भाव में ग‍िरावट देखी गई और सोना-चांदी लाल न‍िशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

EPFO: यह नंबर गुम हो गया है तो रुक सकती है पेंशन, ऐसे करें दोबारा प्राप्त

गोल्ड फ्यूचर के रेट में लगातार ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को गोल्ड फ्यूचर के रेट में लगातार ग‍िरावट आ रही है. द‍िसंबर ड‍िलीवरी वाला सोना 69 रुपये टूटकर 49381 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले मंगलवार को यह 49450 रुपये पर क्‍लोज हुआ था. इसी तरह चांदी भी 641 रुपये की ग‍िरावट के साथ 54738 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. मंगलवार को इसकी 55379 पर क्‍लोज‍िंग हुई थी.

Indian Railways: दिवाली पर होगी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, खाते में आएगा बोनस, जानिए कितना मिलेगा

डॉलर इंडेक्स में तेजी से सोने पर दबाव
डॉलर के मुकाबले रुपये के र‍िकॉर्ड न‍िचले स्‍तर पर जाने के बाद सोने में लगातार ग‍िरावट आ रही है. डॉलर इंडेक्स में तेजी से सोने पर दबाव है. सर्राफा बाजार में मंगलवार शाम को सोना हल्‍की तेजी के साथ 49529 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी उछलकर 55391 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई. सात महीने पहले फ‍रवरी 2022 में सोना 49,200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया था.

एक्‍सपर्ट की राय
सोने की कीमत 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गई है. जानकारों का कहना है क‍ि आने वाले त्‍योहारी सीजन धनतेरस और द‍िवाली पर सोने की ब‍िक्री बढ़ने पर इसकी कीमत में तेजी आने की पूरी संभावना है. ऐसे में यद‍ि आप सोना खरीदते हैं तो आप फायदे में रहेंगे.