Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आई रिकॉर्ड तेजी, खरीदने वालों को झटका, जानिए दाम

MCX Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को फिर से गोल्ड की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. आज सोने का भाव 52500 रुपये के लेवल को पार कर गया है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ गई है. 
 

Gold Price Today Delhi: सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार तेजी जारी है. हफ्ते के पहले दिन सोमवार को फिर से गोल्ड की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. आज सोने का भाव 52500 रुपये के लेवल को पार कर गया है. अगर आपका भी आने वाले दिनों में गोल्ड या फिर कोई ज्वैलरी खरीदने का प्लान है तो आज ही खरीदारी कर लें. एक्सपर्ट का मानना है कि साल 2022 के आखिर तक सोने का भाव 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच जाएगा.

T20 World Cup: विराट कोहली ने कर दिया कमाल, बना दिया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जो कोई और नहीं कर पाया

 

सोना हुआ महंगा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड की कीमतों में 0.49 फीसदी की तेजी है. इस बढ़त के साथ गोल्ड 52588 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

चांदी के भी बढ़े रेट्स
इसके अलावा चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. आज चांदी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 61708 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. 

इंटरनेशनल मार्केट में है नरमी
अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर आज सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.27 फीसदी गिरकर 1,765.62 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज गिरा है. चांदी का हाजिर भाव 0.44 फीसदी लुढ़ककर 21.06 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

गोल्ड की खरीदारी से पहले ध्यान रखें ये बातें
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.