Fixed Deposit : SBI की इस FD में इतने समय में हो जाएंगे 5 लाख के 10 लाख, चेक करे पूरी डिटेल

Fixed Deposit : आजकल हर कोई एफडी में निवेश करता हैं। यदि आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं। तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़े। आज हम आपको इस लेख में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India- SBI) एक ऐसी FD में के बारे में बताने वाले हैं। जिसमे निवेश करने के बाद बेहद कम समय में आपका पैसा डबल हो जाएगा। जानिए कितना समय लगेगा।
 

NEWS HINDI TV, DELHI: निवेश के मामले में देश का एक बड़ा वर्ग आज भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर भरोसा करता है. एफडी किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में कराई जा सकती है. सभी जगहों पर एफडी अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए कराई जाती है. समय के हिसाब से ब्‍याज दर भी अलग-अलग होती है. हालांकि सभी निवेशकों का मकसद यही होता है कि उन्‍हें निवेश पर बेहतर और गारंटीड रिटर्न मिले. 

ऐसे में अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India- SBI) में रकम फिक्‍स करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो जान लीजिए कि एसबीआई में कितने साल की FD पर आपको ज्‍यादा रिटर्न मिलेगा? अगर आप 5 लाख रुपए एफडी में निवेश करते हैं तो साल के हिसाब से आपको कितना मुनाफा मिलेगा और आपका अमाउंट बढ़कर कितना हो जाएगा.

जानिए SBI में अलग-अलग FD पर ब्‍याज दर:-

  • 7 दिन से 45 दिन तक- 3.00%    
  • 180 दिन से 210 दिन तक- 5.25%    
  • 211 दिन से अधिक परंतु 1 वर्ष से कम- 5.75%    
  • 1 वर्ष से अधिक परंतु 2 वर्ष से कम- 6.80%    
  • 2 वर्ष से अधिक परंतु 3 वर्ष से कम- 7.00%    
  • 3 वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष से कम    - 6.50%    
  • 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक- 6.50%     
  • 400 दिनों की अमृत कलश डिपॉजिट स्‍कीम- 7.10% 

सीनियर सिटीजन को अतिरिक्‍त ब्‍याज:-

इन सभी एफडी स्‍कीम्‍स पर वरिष्‍ठ नागरिकों (Senior citizens on FD schemes) को .50 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है. लेकिन 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक की स्‍कीम पर 1 फीसदी ब्‍याज ज्‍यादा मिलता है. इसमें वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.50% के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है.

साल के हिसाब से जानिए कितना हो जाएगा 5 लाख का अमाउंट:-

अगर आप SBI में 5 लाख रुपए डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो 1, 2, 3, 5 और 10 सालों में आपका अमाउंट बढ़कर कितना हो जाएगा. SBI FD Calculator के हिसाब से जान लीजिए गणना-

  • 1 साल तक की FD पर 5.75% ब्‍याज के साथ -  5,29,376 रुपए
  • 2 साल तक की FD पर 6.80% ब्‍याज के साथ -  5,72,187 रुपए
  • 3 साल तक की FD पर 7.00% ब्‍याज के साथ -  6,15,720 रुपए
  • 5 साल तक की FD पर  6.50% ब्‍याज के साथ - 6,90,210 रुपए
  • 10 साल तक की FD पर 6.50%ब्‍याज के साथ - 9,52,779 रुपए

सीनियर सिटीजन का अमाउंट कितना हो जाएगा:-

  • 1 साल तक की FD पर 6.25% ब्‍याज के साथ -  5,31,990 रुपए
  • 2 साल तक की FD पर 7.30% ब्‍याज के साथ -  5,77,837 रुपए
  • 3 साल तक की FD पर 7.50% ब्‍याज के साथ -  6,24,858 रुपए
  • 5 साल तक की FD पर  7.00% ब्‍याज के साथ - 7,07,389 रुपए
  • 10 साल तक की FD पर 7.50%ब्‍याज के साथ - 10,51,175 रुपए