Gold Price : सोने की कीमतों में हुई इतनी बढ़ोतरी, आज के ताजा रेट जानिए

gold Silver rate today : आपको बता दें कि हाल ही में सोने के भाव को लेकर खबर सामने आई हैं। यह तो आप जानते हैं कि शादी का सीजन चल रहा हैं। और इस समय पर लोग सोने की खूब खरीदारी करते हैं। तो अगर आप भी साने के गहने या कुछ और खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो जानिए इस खबर में की सोने के भाव में कितना उछाल आया हैं। और आज के ताजा भाव क्या हैं।
 

NEWS HINDI TV, DELHI: राजधानी पटना के सर्राफा बाजार (Rajdhani Patna Bullion Market) में आज सोने के रेट (gold Silver rate) में उछाल देखने को मिल रहा है. आज यानी गुरुवार (22 फरवरी) को 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में 200 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेज़ी आई है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार की माने तो जल्द ही सोने-चांदी (gold Silver price) की कीमतों में फिर से बदलाव आने की उम्मीद है.

जानें कितने में मिल रहा 22 से 24 कैरेट गोल्ड- 

पटना सर्राफा बाजार (Patna Bullion Market) में गुरुवार (22 फरवरी) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 57,800 रुपए चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 64,700 रुपए है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 64,500 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 57,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 49,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

यहां जानिये चांदी का ताजा भाव- 

वहीं, चांदी की कीमत में आज बदलाव नहीं हुआ है. आज भी चांदी का रेट (silver rate) 71,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट (gold exchange rate) 56,300 रुपए चल रहा है

जबकि, 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 47,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, चांदी बेचने का रेट (silver selling rate) आज 68,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है. हालांकि, सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने और चांदी की क्वालिटी (quality of silver) और हॉलमार्क के हिसाब से एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर-नीचे भी हो सकता है.

ऐसे करें असली सोने की पहचान- 

Indian Standard Organization (आईएसओ) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. सर्राफा कारोबारी अजय कुमार बताते हैं कि 24 कैरेट सोने के आभूषण (gold jewelery) पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. वहीं, ज्यादातार सोना 22 कैरेट में ही बिकता है. जबकि, कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. सोने का कैरेट 24 से अधिक नहीं होता. बताते चलें कि कैरेट जितना ज्यादा होगा, सोना उतना ही शुद्ध (pure gold) माना जाता है.