Gold Price today 1 May : रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद सोने के भाव में आई गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोने की ताजा कीमत
NEWS HINDI TV, DELHI : Gold-Silver Price Today: अभी कुछ ही दिन हुए हैं जब सोने का भाव (sone ke bhaav) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद से इस कीमती धातु के रेट में गिरावट जारी है. मंगलवार को भी एमसीएक्स (mcx) और सर्राफा बाजार में रेट नीचे आए।
मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के बाद सोने-चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) में गिरावट देखी जा रही है. अगर आप गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं अभी कुछ दिन का इंतजार कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि इसमें अभी और सुस्ती देखी जा सकती है.
सोने में शाम के समय 700 रुपये से ज्यादा की गिरावट:
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (mcx gold price) पर भी सोने और चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई. पिछले दिनों लगातार तेजी के बाद अब सोने की कीमतें टूट रहीं हैं. ग्लोबल मार्केट में भी नरमी देखी जा रही है. एमसीएक्स (MCX) पर मंगलवार को करीब 300 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार शुरू करने वाले सोने में शाम के समय 700 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई. सोना इस समय 746 रुपये टूटकर 70856 रुपये पर कारोबार करता देखा गया. इसी तरह चांदी में बड़ी (sona chandi ke aaj ke bhaav) गिरावट देखी गई और यह 1357 रुपये गिरकर 81126 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है.
IBJA की वेबसाइट ने जारी किये रेट:
सर्राफा बाजार में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. IBJA की वेबसाइट के अनुसार सोमवार के बाद मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना करीब 400 रुपये टूटकर 71963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. 23 कैरेट सोने का रेट (23 carat gold rate) 71675 रुपये और 22 कैरेट वाला सोना 65918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. चांदी के रेट (chandi ke rate) में भी बड़ी गिरावट देखी गई, यह 1000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूट गई. सोमवार को 81128 रुपये पर बंद होने के बाद चांदी आज 80047 रुपये प्रति किलो पर खुली.
अब तक कितनी गिरावट:
IBJA की वेबसाइट के अनुसार 19 अप्रैल को सोने ने 73596 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई टच किया. यदि इस पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाएं तो इसका रेट 75804 रुपये प्रति 10 ग्राम होता है. 30 अप्रैल को रेट गिरकर 71963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जीएसटी के साथ यह 74,122 रुपये हुआ. इस तरह पिछले 10 दिन में ही सोना करीब 1700 रुपये टूट गया है.