Gold Rate Today 11 May : सातवें आसमान पर पहुंचा सोना, चांदी भी 84 हजार के पार, चेक करें आज के ताजा भाव
NEWS HINDI TV, DELHI : Gold Rate Today 11 May : सोने के दाम (Gold Price) में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. MCX पर सोने के दाम 1500 रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. MCX पर सोने का भाव 1,200 (करीब 2%) चढ़कर 72,888 रुपए पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह MCX पर सोने का भाव (sone ka aaj ka bhaav) 72,095 प्रति 10 ग्राम था.
वायदा बाजार में सोना बड़ी तेजी के साथ खुला था. अतंरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों (sone ki kimat) में उछाल का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिखाई दिया. सुबह में MCX पर सोना 450 रुपए की बढ़त लेकर 72,095 के आसपास खुला. लेकिन फिर इसमें 500 रुपए की बढ़त आई और ये 72148 के आसपास ट्रेड करता दिखा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चढ़ा:
अतंरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका में बढ़े बेरोजगारी दावों के बीच ब्याज दरों में कटौती की बढ़ी उम्मीदों की हवा पर सोने ने तेज रफ्तार भरी है. स्पॉट गोल्ड 1.14% की तेजी के साथ 2,335 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 0.8 पर्सेंट की बढ़त लेकर 2,340 डॉलर प्रति औंस पर था.
सर्राफा बाजार में कितना भाव?
गुरुवार को सर्राफा बाजार में कमजोरी रही, लेकिन यहां भी सोना 72,200 रुपये के पार है. दिल्ली में सोने की कीमत (sone ki kimat) 0 रुपये गिरकर 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (chandi ki kimat) भी 1,500 रुपये गिरकर 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।