21 महीने की FD पर बढ़ गया ब्याज, 4 बैंकों ने लागू की नई ब्याज दरें

Interest on FD : आपको बता दें कि 8 दिसंबर को हुई आरबीआई की एमपीसी की बैठक में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आरबीआई की रेपो रेट अभी 6.50 फीसदी पर हैं. आइए खबर में जानते है कि किस बैंक ने एफडी पर कितना ब्याज बढ़ा दिया है।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : ऐसा लगता है कि फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) में बढ़ोतरी का युग अभी खत्म नहीं हुआ है. दिसंबर के महीने में कुछ बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. इसका मतलब है कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों की पहले से ज्यादा कमाई होगी. जानकारों की मानें तो एफडी पर कमाई का सिलसिला अभी और कुछ महीने जारी रह सकता है. आपको बता दें कि 8 दिसंबर को हुई आरबीआई की एमपीसी की बैठक में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आरबीआई की रेपो रेट अभी 6.50 फीसदी पर हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस बैंक ने एफडी पर कितना ब्याज बढ़ा दिया है.


बैंक ऑफ इंडिया (BOI)


बैंक ऑफ इंडिया ने 1 दिसंबर, 2023 से अपने ग्राहकों और आम जनता के लिए अपनी एफडी रेट्स (2 करोड़ रुपए और उससे अधिक और 10 करोड़ रुपए से कम) में इजाफा किया है. बैंक ऑफ इंडिया ने छोटे टेन्योर के लिए अपनी एफडी दरों में वृद्धि की है. बैंक 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी, 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 6.00 फीसदी, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 6.25 फीसदी, 211 दिन से 1 वर्ष से कम की एफडी पर 6.50 फीसदी और 1 साल की एफडी पर 7.25 फीसदी रिटर्न देगा.


कोटक बैंक (Kotak Bank)


कोटक महिंद्रा बैंक ने तीन से पांच साल तक की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया हैं. कोटक महिंद्रा बैंक सात दिनों से दस साल तक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए 2.75 फीसदी से 7.25 फीसदी की ब्याज दे रहा है. जबकि इन डिपॉजिट्ज पर सीनियर सिटीजंस को 3.35 फीसदी से 7.80 फीसदी ब्याज दे रहा है. नई दरें 11 दिसंबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

डीसीबी बैंक (DCB Bank)


डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की पैसों की चुनिंदा एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. डीसीबी बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 13 दिसंबर से प्रभावी हैं. बदलाव के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 8 फीसदी और सीनियर सिटीजंस के लिए 8.60 फीसदी की हाईएस्ट एफडी ब्याज दर दे रहा है. डीसीबी बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से दस साल तक की एफडी पर 3.75 फीसदी से 8 फीसदी और बुजुर्ग लोगों को 4.25 फीसदी से 8.60 फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है.

फेडरल बैंक (Federal Bank)


फेडरल बैंक ने भी अपनी एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है जो कि 5 दिसंबर, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक की ओर से रेजिडेंट और नॉन रेजिडेंट दोनों के लिए 500 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 7.50 फीसदी तक कर दी गई है. सीनियर सिटीजंस के लिए फेडरल बैंक अब 500 दिन की एफडी पर अधिकतम 8.15 फीसदी और 21 महीने से अधिक से तीन साल से कम की एफडी पर 7.80 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.