EPF में जमा रुपयों के बदले चुटकियों में मिल जाता है लोन, यहां जानिये पूरी प्रोसेस

Marriage Loan- शादी हमारे घरों में खुशी का मौहाल लेकर आती है। मगर इसके साथ ही बहुत से खर्चों का भी बोझ उठाना पड़ता है। ऐसे में अगर कही से आपको मदद मिल जाए तो चीजें आसान हो जाती है। अगर आप अपनी या अपने घर के किसी सदस्य के लिए लोन लेना चाहते हैं तो सरकार आपको पीएफ पर लोन का ऑप्शन देती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
 

NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आपके घर में शादी है और खर्चे के लेकर परेशान है तो आपके पास एक ऐसा ऑप्शन है, जिसकी मदद से आपके खर्चे में कुछ मदद मिल सकती है। हम पीएफ लोन की बात कर रहें। कोई भी नौकरीपेशा व्यक्ति आसानी ने अपने PF पर लोन ले सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए कुछ नियम है, जो आपको ध्यान में रखना होगा। यहां हम आपको डिटेल में सबकुछ बताने जा रहे हैं।

PF खाता रखने वाला व्यक्ति लोन के रूप में खाते से पैसे निकाल सकता है। आपको बता दें कि ईपीएफ योजना में किया गया योगदान आपको उनकी सेवानिवृत्ति के समय एकमुश्त अच्छी रकम निकालने में मदद करता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे लोन निकाल सकते हैं।

Mahindra ने XUV700 का सबसे सस्ता वेरिएंट किया लॉन्च, खरीदने वालों की लगी लाइन

कैसे ले सकते हैं लोन


EPFO खाते से निकासी लोन से बेहतर ऑप्शन है। भले इसमें कुछ शर्तें होती है, लेकिन आसानी से लोन लिया जा सकता है।
लोन लेने के लिए आपको फॉर्म 31 को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
इसेक लिए आप ईपीएफओ पोर्टल(EPFO Portal)  पर इस फॉर्म को भरकर लोन लेने की प्रक्रिया पूरी की कर सकते हैं। इसके लिए कर्मचारियों को पोर्टल पर अपने यूएएन लॉगिन का उपयोग करना होगा।


जानिये ईपीएफओ (EPFO) के नियम

आपको बता दें कि ईपीएफओ (EPFO loan)  ने लोन लेने के लिए कुछ नियम लागू किए हैं ताकि व्यक्ति बार-बार आंशिक निकासी या एडवांस का लाभ न उठा सकें। इन नियमों को लागू करने का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों के लिए अपनी सेवानिवृत्ति के लिए पैसे बचाना है। अगर आप शादी के लिए अग्रिम राशि लेना चाहता है तो नीचे दी गई शर्तें पूरी करनी होगी।


 

Wine : भारतीय शराब की है दुनिया दीवानी, टॉप 25 ब्रांड में 13 भारत के

EPF से आप पूरे अमाउंट का 50% तक पैसा निकाल सकते हैं।
आप अपने बच्चों और भाई-बहनों की शादी के लिए पैसा निकाल सकते हैं।
ईपीएफओ सदस्य को कम से कम 7 साल की सेवा पूरी करनी होगी।