2000 के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी
NEWS HINDI TV, DELHI: आरबीआई (RBI) ने बताया है कि 97 फीसदी से अधिक 2000 रुपये के करेंसी नोट्स अब बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. हालांकि, अब भी करीब 3 फीसदी नोट लोगों के पास ही हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 1 मार्च को कहा कि ₹2,000 के लगभग ₹8,470 करोड़ मूल्य के बैंक नोट अभी भी जनता के पास हैं. देश के केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि वापस लिए गए लगभग 97.62 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल 19 मई को आरबीआई ने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी. एक आधिकारिक बयान में आरबीआई ने बताया कि लोग कैसे ₹2000 के नोट (2000 rupee notes) जमा और बदल सकते हैं. ₹2000 के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 इश्यू ऑफिस (RBI निर्गम कार्यालय) पर उपलब्ध है. 09 अक्टूबर, 2023 से, RBI इश्यू ऑफिस भी व्यक्तियों से ₹2000 के बैंकनोट स्वीकार कर रहे हैं.
कहां-कहां है कार्यालय:
इसके अलावा, लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से आरबीआई के किसी भी इश्यू ऑफिस में ₹2000 के नोट (2000 rupee notes) भेज सकते हैं. यह रकम उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी. आरबीआई ने कहा. आरबीआई (RBI) के ये 19 कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं. प्रारंभ में, बैंक खातों में निकासी नोटों को बदलने या जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर, 2023 थी. हालांकि, बाद में इसे उसी वर्ष 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था.
कितने नोट बदले जा सकते हैं:
आरबीआई (RBI) के एफएक्यू के मुताबिक, एक व्यक्ति डाकघर से मिलने वाली सुविधा के साथ रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक नोट बदल सकता है या जमा कर सकता है. आरबीआई ने पिछले साल मई में 2,000 रुपये के नोटों (2000 rupee notes) को वापस लेने के अपने फैसले की घोषणा की थी. इस नोट को नवंबर, 2016 में नोटबंदी के समय पहली बार जारी किया गया था.