2 हजार के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट, वापस नहीं आए इतने नोट

RBI News: मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने दो हजार के नोट को लेकर बड़ा ब्यान दिया है। आरबीआई ने कहा कि 29 दिसंबर को कारोबार बंद होने पर बैंक से बाहर 2,000 रूपए के बैंक नोटों का कुल मूल्य घटकर 9,330 करोड़ रूपए रह गया। और दो हजार रुपये के 97.38 प्रतिशत बैंक नोट अब बैंकों में वापस आ गए हैं और अब सिर्फ 9,330 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास बचे हैं। आईए जानते है पूरा अपडेट...

 

NEWS HINDI TV, DELHI : भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने सोमवार को कहा कि 29 दिसंबर को कारोबार बंद होने पर बैंक से बाहर 2,000 रूपए के बैंक नोटों का कुल मूल्य घटकर 9,330 करोड़ रूपए रह गया। इस तरह 2000 रुपए के 97.38 प्रतिशत बैंक नोट( bank note ) अब बैंकों में वापस आ गए हैं और अब सिर्फ 9,330 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास बचे हैं।


19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर प्रचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जब इसे बैंकों में जमा करने की घोषणा की गई थी।

आरबीआई( RBI ) ने बयान में कहा, "2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य, जो 19 मई, 2023 को कारोबार समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था, अब 29 दिसंबर, 2023 को कारोबार बंद होने के समय घटकर 9,330 करोड़ रुपये हो गया है।"


19 जगहों पर बदले जा सकते हैं नोट-


केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा( legal tender ) बने हुए हैं। इन नोटों को आरबीआई के देशभर में मौजूद 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर बदला या जमा किया जा सकता है। इसके अलावा लोग किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट( India Post ) के माध्यम से 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज सकते हैं( RBI Update )। 


RBI ऑफिस के बाहर लगी भीड़-


आरबीआई ने इन नोटों को चलन से वापस लेते समय इन नोटों को 30 सितंबर तक बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा था। बाद में समयसीमा को सात अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। आठ अक्टूबर से लोग आरबीआई के 19 कार्यालयों में जाकर 2,000 रुपये के नोटों को बदल या जमा करा सकते हैं। इस वजह से इन कार्यालयों में कामकाजी घंटों के दौरान अच्छी-खासी भीड़( Crowd ) देखने को मिल रही है। 


2000 रुपये का नोट 2016 में जारी हुआ था-


आरबीआई के ये कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के तत्कालीन नोटों का चलन बंद करने के बाद आरबीआई ने 2,000 रुपये का नोट जारी किया था।