लोन प्रोसेसिंग फीस पर RBI का बड़ा फैसला, लोन लेने वाले जरुर जान लें

RBI News : लोन लेने वाले लोगों के लिए बड़ा अपडेट। दरअसल आरबीआई ने लोन प्रोसेसिंग फीस को लेकर बड़ा फैसल लिया है। तो ऐसे में अगर आप भी किसी तरह का लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो पहले आपको ये खबर जरुर जान लेनी चाहिए। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मोनेटरी पॉलिसी में ये बड़ी राहत दी है। चलिए जान लेते है पूरा अपडेट.

 

NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आप भी नया घर या कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो भारतीय रिजर्व बैंक( Reserve Bank of India ) ने मोनेटरी पॉलिसी( monetary policy ) में एक बड़ी राहत दी है। रेपो रेट को पहले की तरह 6.5 प्रतिशत पर रखकर भले आरबीआई ने लोगों की लोन ईएमआई( Loan EMI ) सस्ती ना की हो, लेकिन जो लोग अब नया लोन लेंगे उन्हें लोन के साथ लगने वाले डॉक्यूमेंटेशन, प्रोसेसिंग शुल्क और अन्य तरह के चार्जे अलग से नहीं देने होंगे। ये उनके लोन के ब्याज में ही जुड़ जाएंगे।

आरबीआई लंबे समय से ग्राहकों के लिए लोन और उससे जुड़े सिस्टम को ट्रांसपरेंट बनाने की कोशिश कर रहा है। फिर चाहे वो लोन की रिकवरी के लिए नियमों का बनाना हो या लोन पर वसूले जाने वाले ब्याज को रेपो रेट से लिंक करना। अब आरबीआई ने लोन प्रोसेसिंग फीस( Loan Processing Fee ) और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस( Loan charges ) को लेकर भी ऐसा ही फैसला किया है।

अलग से नहीं देनी होगी लोन प्रोसेसिंग फीस-


आरबीआई गवर्नर( RBI Governor ) शक्तिकांत दास( Shaktikant Das ) ने गुरुवार को मौद्रिक नीति पेश की। उन्होंने कहा कि अभी ग्राहक जब लोन लेने जाते हैं, तो उन्हें ब्याज के साथ-साथ लोन लेने की शुरुआत में डॉक्युमेंटेशन, प्रोसेसिंग और अन्य शुल्क देने होते हैं। इस तरह उनके लोन पर आने वाला खर्च अधिक होता है। इसलिए अब बैंकों से कहा गया है कि वह लोन पर लगने वाले अन्य शुल्कों को उनके ब्याज दर में ही जोड़ दें। ताकि ग्राहकों को ये पता लग सके कि उन्हें अपने लोन पर कितना वास्तविक ब्याज देना है।


बैंकों को देना होगा Key Facts Statement-


आरबीआई( RBI News ) का कहना है कि लोन के साथ मिलने वाले ‘Key Facts Statements'( KFS ) में ग्राहकों को सारी डिटेल दी जाती है। इसमें प्रोसेसिंग फीस से लेकर डॉक्युमेंटेशन चार्जेस शामिल होते हैं। अब आरबीआई ने इसे हर तरह के रिटेल लोन (कार, ऑटो, पर्सनल लोन) और एमएसएमई लोन के लिए अनिवार्य कर दिया है।


आरबीआई ने 2024 की पहली मोनेटरी पॉलिसी को पहले की तरह यथावत रखा है। रेपो रेट( Repo Rate ) की दर आखिरी बार फरवरी 2023 में बदली थी।