SBI Bank : बैंक ने कर दिया कुछ ऐसा, अब हर जगह हो रही तारीफ, ग्राहक हुए खुश

state bank of india : अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक, SBI के ग्राहक है तो आपके लिए बड़ी खबर आई है क्योंकि बैंक ने ग्राहकों के लिए एक ऐसा काम किया है जिससे करोड़ों ग्राहक खुश हो गए हैं ।
 

NEWS HINDI TV, DELHI : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने इस बार कमाल कर दिया है. एसबीआई (SBI) का मुनाफा इस बार दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने आज आंकड़ा जारी कर इस बारे में बताया है. SBI ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ दो गुना से अधिक होकर 16,884 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, लेकिन इस बीच एसबीआई का शेयर आज 2.93 फीसदी फिसलकर 573.20 पर पहुंच गया.

शेयर बाजार को दी जानकारी


बैंक ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में खराब ऋणों में कमी और ब्याज आय में सुधार का विशेष योगदान रहा है. एसबीआई ने 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,068 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,08,039 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,989 करोड़ रुपये थी.

ब्याज से कितनी रही आय


समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 95,975 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 72,676 करोड़ रुपये थी. जून 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) घटकर 2.76 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 3.91 प्रतिशत था.


NPA में भी आई गिरावट


इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी जून 2023 में घटकर 0.71 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले एक प्रतिशत था. समीक्षाधीन अवधि में एसबीआई का समेकित शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 18,537 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 7,325 करोड़ रुपये था.


बैंक की आय में हुआ इजाफा


 इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 1,32,333 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 94,524 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में बैंक ने अपने गैर-जीवन बीमा उद्यम एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में 489.67 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके अलावा आठ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में 82.16 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.