ये बैंक दे रहा है FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, इतने दिन में डबल हो जाएगी रकम

FD News : अगर आप भी अपना पैसा कहीं निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि एफडी( Fixed Deposite ) सबसे सुरक्षित और तगड़ा रिटर्न देता है। इसमें आपको टाइम पीरियड के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश करते है तो आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट मिलेगा। आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कौन-सा बैंक कितने दिन की एफडी( FD  ) पर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है। इस बैंक में निवेश पर आप केवल इतने दिन में पैसा डबल कर सकते हैं. 
 

NEWS HINDI TV, DELHI: हाल ही में आरबीआई( RBI ) ने अपनी पॉलिसी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. जिसकी वजह से एक बार फिर से फिक्स्ड डिपॉजिट आकर्षण का केंद्र बन गई है. हाल ही में देश के सबसे बडे प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक( HDFC Bank ) ने अपनी एफडी ब्याज दरों( FD interest rate ) में इजाफा किया है.


वैसे फिक्स्ड डिपॉजिट( Fixed Deposite ) के मामले में प्रत्येक इंवेस्टर को कई बैंकों की ब्याज दराें को एनालाइज करना चाहिए. उसके बाद जिस बैंक में सबसे ज्यादा रिटर्न मिल रहा है, उसमें निवेश( Best investment option ) करना चाहिए. आज हम आपके सामने करीब 6 बैंकों की एफडी की ब्याज दरों की लिस्ट लेकर आए हैं. ताकि पता चल सके कि़ कौन सा बैंक कितना रिटर्न( Highest FD return ) दे रहा है.


एक साल की एफडी( FD Rate ) पर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न-

एचडीएफसी बैंक-

एक साल की एफडी पर रेगुलर कस्टमर्स को 6.60 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.10 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. 15 महीने से 18 महीने की एफडी पर ब्याज दर 7.10 फीसदी. 18-21 महीने की एफडी पर बैंक 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. 21 महीने से 2 साल 11 महीने के बीच एफडी पर बैंक 7 फीसदी ब्याज दे रहा है. 2 साल 11 महीने से 35 महीने के बीच की एफडी पर ब्याज दर 7.15 फीसदी है. नई दरें 9 फरवरी से लागू हो गई हैं.


आईसीआईसीआई बैंक-

आईसीआईसीआई बैंक( ICICI Bank ) एक साल की एफडी पर 7.40 फीसदी ब्याज देता है. 390 दिन से 15 महीने के बीच की एफडी पर यह रिटर्न 7.30 फीसदी है. 15 महीने से 2 साल तक की एफडी पर सालाना रिटर्न 7.05 फीसदी है. 2 साल से अधिक अवधि वाली एफडी पर बैंक 7 फीसदी ब्याज देता है. नई दरें 8 फरवरी, 2024 से लागू हो गईं.


भारतीय स्टेट बैंक-

देश के सबसे बडा सरकारी बैंक एसबीआई( SBI ) एक साल की एफडी पर 6.80 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. 2 से 3 साल की एफडी पर रिटर्न 7 फीसदी और 3 से 5 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. 5 साल से ज्यादा की एफडी पर रिटर्न 6.5 फीसदी है. नई दरें 27 दिसंबर, 2023 से लागू हैं.

एक्सिस बैंक-

एक्सिस बैंक( Axis Bank ) 2 करोड़ रुपए से कम की एक साल की एफडी पर 6.7 फीसदी रिटर्न दे रहा है. 2 साल की एफडी पर रिटर्न 7.10 फीसदी है. 3 साल की एफडी पर 7.10 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिलता है. ये दरें 5 फरवरी 2024 से लागू हो गईं.

कोटक महिंद्रा बैंक-

कोटक महिंद्रा बैंक( Kotak Mahindra Bank ) एक साल की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज देता है. 2 साल की एफडी पर 7.15 फीसदी और 3 या 4 साल की एफडी पर रिटर्न 7 फीसदी है. 5 साल की एफडी पर रिटर्न 6.20 फीसदी मिल रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा-

Bank of Baroda 1-2 साल के बीच की एफडी पर बैंक 6.85 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. 2-3 साल की एफडी पर रिटर्न 7.25 फीसदी है. 4 साल की एफडी पर बैंक 6.5 फीसदी ब्याज दे रहा है.