DA Hike Date Final:डीए हाइक को लेकर फाइनल हुई तारीख, केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले
News Hindi TV: दिल्ली, DA Hike: महंगाई भत्ता कब आएगा, कब कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी और किस दिन से सैलरी में क्रेडिट होना शुरू होगा? ये सभी सवाल इन दिनों केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के जहन में होंगे. अब उनका लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. 1 मार्च की तारीख उन्हें नोट करके रखनी चाहिए. यही वो दिन है, जब उनके महंगाई भत्ते (Dearness allowance) पर मुहर लग जाएगी. बढ़े हुए DA का ऐलान होगा. इसके साथ ही एक और खुशखबरी उनका इंतजार कर रही है. इसलिए सिर्फ 1 दिन का समय बचा है. इसके बाद सैलरी में छप्परफाड़ इजाफा होने जा रहा है.
1 मार्च को कैबिनेट की बैठक
1 मार्च बुधवार को कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में PM मोदी की अध्यक्षता में महंगाई भत्ते को मंजूरी दी जा सकती है. अगर महंगाई भत्ते को मंजूरी मिलती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़कर 42% पहुंच जाएगा. अभी 38% की दर से भुगतान हो रहा है. महंगाई भत्ते (Mehngai bhatta) में 4% का इजाफा हुआ है. 7th pay commission के तहत महंगाई के चार्ट को देखें तो जुलाई 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक इंडेक्स में 2.6 अंक की तेजी आई है. इसमें कुल महंगाई भत्ते में 4.40% की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% होगा है. दिसंबर 2022 में CPI-IW इंडेक्स 0.2 अंक घटकर 132.3 अंक पर रहा था.
कैबिनेट की मुहर लगने के बाद बढ़ेगी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA दिसंबर 2022 के आंकड़ों से कन्फर्म हो गया था. लेकिन, सैलरी में इजाफा तब होगा, जब कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल जाएगी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद सैलरी का भुगतान मार्च महीने में होना शुरू हो जाएगा. कर्मचारियों को दो महीने का एरियर (DA Arrears) भी मिलेगा. मोदी सरकार कर्मचारियों के लिए 4% डीए को मंजूरी देगी. 4 फीसदी उछाल के साथ कर्मचारियों की सैलरी में कुल 720 रुपए प्रति महीने का इजाफा होगा. वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज के लिए ये इजाफा 2276 रुपए प्रति महीना होगा.
कितना होगा सैलरी में इजाफा?
केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-3 की न्यूनतम बेसिक सैलरी रेंज 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन करें तो
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
42% महंगाई भत्ता होने पर लेवल-3 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
नोट: 7th pay commission के तहत यहां सिर्फ DA की कैलकुलेशन की गई है. सैलरी में दूसरे अलाउंस जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी क्रेडिट की जाती है.