PPF में निवेश करके बन सकते है करोड़पति, इतने साल में

PPF News : अगर आप भी PPF में निवेश करके करोड़पति बनना चाहते है तो ये खबर आपके लिए खास है आज हम आपको PPF का पूरा कैलकुलेशन समझाएंगे इस खबर के माध्यम से आइए जानते है नीचे खबर में.....

 

NEWS HINDI TV, DELHI : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत में एक लोकप्रिय लॉन्ग टर्म सेविंग्स स्कीम(Term Savings Scheme) है. यह स्कीम 1 अप्रैल 2023 से 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रही है. निवेशक किसी भी बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस(post office) में पीपीएफ अकाउंट(ppf account) खोल सकते हैं.

इस स्कीम के तहत सालाना आप कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट को मैच्योर होने में 15 साल का समय लगता है.

PPF Popular Scheme......

पीपीएफ लोकप्रिय स्कीम इसलिए है क्योंकि इसमें जमा होने वाला पैसा, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री है. यह सरकार की EEE स्कीम में शुमार होती है.

EEE का मतलब है Exempt. हर साल डिपॉजिट पर टैक्स छूट दावा करने का विकल्प होता है. हर साल मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. अकाउंट मैच्योर होने पर पूरी रकम टैक्स फ्री रहेगी.


करोड़पति बनने के लिए......


पीपीएफ अकाउंट कोई भी भारतीय खुलवा सकता है. पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्‍योर होता है. आप अपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम को 5-5 सालों के लिए 2 बार बढ़ा सकते हैं.

आप अपने पीपीएफ स्कीम को बढ़ाकर रिटायर होने के समय 1 करोड़ रुपये तक का फंड बना सकते हैं. अगर कोई नौकरीपेशा व्यक्ति 15 साल के पूरा होने के बाद अगर अपने अकाउंट को 2 बार बढ़ाता है तो वह 25 सालों के निवेश पर करोड़पति बन सकता है.


करोड़पति बनने के लिए यह काम......


अगर कोई अपने पीपीएफ अकाउंट में हर महीने उसे 8333 रुपये का निवेश करता है तो ब्याज दर फ्लैट 7.10 फीसदी सालाना मानते हुए 25 सालों के निवेश पर पीपीएफ अकाउंट में लगभग 1,03,08,015 रुपये रकम जमा हो जाएगी. इस दौरान आप लगभग 37,50,000 रुपये का निवेश करेंगे और इस पर आपको 65,58,015 रुपये का ब्याज मिलेगा.