Bhojpuri : रोमाांटिक हुई मोनालिसा बोली, सेज पे तड़पता जवानी

मोनालिसा का एक धमाकेदार भोजपुरी गाना (Monalisa Bhojpuri Song) खूब पसंद किया जा रहा है. मोनालिसा के इस गाने के बोल हैं 'सेज पे तड़पता जवानी (Sej Pe Tadapta Jawani)'. मोनालिसा का यह वीडियो सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है.
 

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Songs) में अपनी बोल्ड और कातिलाना अदाओं से फैंस पर जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनका हर अंदाज उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जाता है. दर्शकों के बीच मोनालिसा (Monalisa Bhojpuri Song) के लुक्स और उनके गाने हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी फिल्मों की क्वीन हमेशा छाई रहती हैं.

इस बीच मोनालिसा का एक धमाकेदार भोजपुरी गाना (Monalisa Bhojpuri Song) खूब पसंद किया जा रहा है. मोनालिसा के इस गाने के बोल हैं 'सेज पे तड़पता जवानी (Sej Pe Tadapta Jawani)'. मोनालिसा का यह वीडियो सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है और एक्ट्रेस के फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.

<a href=https://youtube.com/embed/9rBJXDi7r2Q?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/9rBJXDi7r2Q/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

वर्कफ्रंट की बात करें तो अब मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री में भी अपने पैर जमाती नजर आ रही हैं. 'नजर' में मोहना के नेगेटिव किरदार के बाद अब एक्ट्रेस इन दिनों एक और सीरियल में नजर आ रही हैं. इस शो का नाम है 'नमक इश्क का'. शो में मोनालिसा ईरावती के किरदार में नजर आ रही हैं. शो में एक बार फिर मोनालिसा नेगेटिव रोल में नजर आएंगी.