Bhojpuri : रानी चटर्जी ने डबल बैड पर लड़ाए इश्क के पेंच, बोली मौका के लाभ ल पाजा में दाब ल

रानी चटर्जी के गानों की इंटरनेट पर धूम देखने को मिल रही है। रानी चैटर्जी का बोल्ड सॉन्ग वीडियो 'मौका के लाभ ल पाजा में दाब ल' (Mauka Ke Laabh La Pazaa Mein Daab La) दर्शकों को घायल कर रहा है। इस वीडियो में रानी का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है
 

NEWS HINDI TV, DELHI : Rani Chatterjee Hot Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से रानी चैटर्जी (Rani Chatterjee) के हॉट वीडियो सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए हैं। वहीं उनके ये गाने फैंस को दीवाना बना रहे हैं। रानी चटर्जी के गानों की इंटरनेट पर धूम देखने को मिल रही है। रानी चैटर्जी का बोल्ड सॉन्ग वीडियो ‘मौका के लाभ ल पाजा में दाब ल’ (Mauka Ke Laabh La Pazaa Mein Daab La) दर्शकों को घायल कर रहा है। इस वीडियो में रानी का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है।

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Ke Gane) के फैन ‘मौका के लाभ ल पाजा में दाब ल’ गाने के वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में रानी के साथ खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी नजर आ रही है। खेसारी लाल रानी के प्यार से परेशान लग रहे हैं। वीडियो में दोनों जमकर मस्ती कर रहे हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/Tp93J2FPZc0?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Tp93J2FPZc0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

रानी चटर्जी और खेसारी लाल के इस गाने को अबतक 34,831,036 बार देखा जा चुका है। इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और इंदु सोनाली (Indu Sonali) ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल आजाद सिंह (Azad Singh) ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत (Avinash Jha) (Ghungroo) ने दिया है।