Dance Video Viral : संजना चौधरी ने भरी महफिल में किया कुछ ऐसा, बूढों में भी मच गई खलबली

Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें आए दिन हरियाणवी डांसर्स का डांस वीडियो देखने को मिलता है। जो काफी ज्यादा वायरल भी होता है।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें आए दिन हरियाणवी डांसर्स का डांस वीडियो देखने को मिलता है। जो काफी ज्यादा वायरल भी होता है। डांसर्स अपनी अदाओं से हर बार लोगों को घायल करने में आगे रहती हैं। इन सब में संजना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है। संजना का डांस देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं। स्टेज पर जाते ही डांसर बिजली गिराना शुरू कर देती हैं।

संजना चौधरी ने स्टेज पर किया एनरजेटिक डांस

बता दें, संजना चौधरी का एक और डांस वीडियो काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें वो हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। साथ ही इतने खतरनाक एक्सप्रेशन दे रही हैं कि लोगों की नजरें उन पर से नहीं हट रही है। स्टेज पर संजना चौधरी का एनरजेटिक डांस देख वहां मौजूद लोग हैरान नजर आ रहे हैं।
 

<a href=https://youtube.com/embed/ZfGS3UdafVk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ZfGS3UdafVk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

संजना चौधरी का अंदाज देख लोग हुए पानी-पानी

वायरल हो रहे इस वीडियो में संजना ने लाल रंग का सूट पहना है जो उनपर काफी प्यारा लग रहा है। डांसर का कातिलाना अंदाज हर किसी को पानी-पानी कर रहा है। इस वीडियो को चैनल पर अपलोड किया गया है। आपको बता दें, वीडियो अपलोड होने के साथ ही जमकर वायरल हो रहा है। संजना चौधरी के इस डांस वीडियो पर अभी तक ढेरों लाइक आ चुकी है। साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर संजना के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।