Gori Nagori ने नीले सलवार-सूट में किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस, लोगों ने खूब बजाई सिटियां

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी का एक ऐसा विडियो वायरल हुआ है जिसमें वो नीले सलवार-सूट में डांस कर रही है इस विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गोरी नागोरी ने अपनी कमर मटका रही है जिसे देख लोगों ने सिटियां बजानी शुरू कर दी । गोरी हर बार अपने डांस से लोगों कर दिल जीत लेती है, देखें ये विडियो.
 

NEWS HINDI TV, DELHI : आपको बता दें कि गोरी नागोरी( Gori Nagori ) राजस्‍थान के नागौर में पैदा हुई है लेकिन अब लोग इनको हरियाणवी डांस की वजह से ज्यादा जानते है। अब कुछ ही समय में तस्‍लीमा बानो उर्फ गोरी नागोरी का एक नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो को एक महीने पहले रिलीज किया था, लेकिन इस विडियो(Viral video ) को दो लाख से ज्यादा व्‍यूज मिल चुके हैं।

वीडियो में गोरी एक बड़े आयोजन में रागिनी परफॉर्म कर रही हैं। वह पॉपुलर हरियाणवी( haryanvi song ) गाने 'जोगी' पर नीले सलवार-सूट में गजब का डांस कर रही हैं। इस वीडियो में सबसे मजेदार पल तब है, जब बीन की धुन बजती है और गोरी उस पर झन्‍नाटेदार अंदाज में कमर मटकाना शुरू करती हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/bb7wGGhjDt4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bb7wGGhjDt4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


नीले सलवार-सूट में की एंट्री:


सिंगर राहुल पुठी के मशूहर गीत 'जोगी' के ऑफिश‍ियल वीडियो में भी गोरी नागोरी ही हैं। ऐसे में उन्‍हें अपने ही गाने पर लाइव परफॉर्म करते हुए देखना सुखद है। वीडियो की शुरुआत स्‍टेज पर गोरी नागोरी की एंट्री से होती है। वह नीले कपड़ों में सिर पर दुपट्टा लेकर अपना डांस शुरू करती हैं और देखते ही देखते मजमा लूट लेती हैं( Dance Video )


सपना चौधरी के बाद गोरी है दूसरी पसंद:


'जोगी' गाने के बोल गीतकार राममेहर महला ने लिखे हैं। म्‍यूजिक जीआर ने कम्‍पोज किया है। यह गाना लोकगीत वाले अंदाज का है, ऐसे में इसमें क्षेत्रीय मिठास भी है। इस वीडियो को देखने के बाद यह एहसास होता है कि आख‍िर सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) के बाद रागिनी कार्यक्रमों में गोरी नागोरी सबकी पसंद क्‍यों हैं। 


ऐसे बढ़ी गोरी-नागोरी की पॉपुलैरिटी:


इसमें कोई दोराय नहीं है कि गोरी नागोरी ने काफी कम समय में राजस्‍थान से लेकर हरियाणा तक की महफिल में अपना सिक्‍का जमा लिया है। बिग बॉस( Big Boss ) के बाद गोरी की पॉपुलैरिटी( Popularity ) खूब बढ़ी है। वैसे, राजस्‍थान की इस शकीरा की तारीफ तो सलमान खान भी कर चुके हैं।