Sapna Choudhary Dance Video : सपना चौधरी ने फुर्तीले अंदाज में ऐसे हिलाई कमर, एकटक देखते रहे लोग

Sapna Dance Video: सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है जहां भी सपना का कोई डांस प्रोग्राम होता है लोग उन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच जाते है ऐसा ही हुआ है इस बार भी सपना किसी गांव में डांस प्रोग्राम में पहुंची हुई है जहां हजारों लोगों की भीड़ लगी हुई है। वायरल हुए इस विडीयो में सपना ने अपने फुर्तीले अंदाज में डांस कर रही हैं। आप भी देखें ये विडीयो.
 

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी राग‍िनी की दुनिया में दो नाम सबसे अध‍िक चर्चा में रहते हैं। एक सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) और दूसरी गोरी नागोरी( Gori Nagori )। दोनों की अपनी-अपनी खूबियां हैं। रागिनी कंपीटिशन( Ragini Competition ) हो और स्‍टेज पर सपना चौधरी हो, तो फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। हरियाणा के रोहतक की इस बेटी ने क्षेत्रीय लोकगीत और रागिनी की संस्‍कृति को दुनियाभर में मशहूर किया है।

वैसे तो हम सभी ने सपना चौधरी के सैकड़ों डांस वीडियोज( dance video ) देखे हैं, लेकिन कई बार उनको लेकर फैंस की दीवानगी देखकर शब्‍द नहीं सूझते हैं। 


इस हरियाणवी गाने पर किया डांस:


सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) जहां अपनी अदाओं और चेहरे के भाव से घायल करती हैं, वहीं गोरी नागोरी ब‍िजली की फुर्ती की से डांस करती हैं। लेकिन इस नए डांस वीडियो में कुछ ऐसा है कि सपना चौधरी के आगे गोरी नागोरी भी फेल हो जाए। सपना इस वीडियो में सुपरहिट हरियाणवी गाने( superhit haryanvi songs ) 'सुथरी से तू सुथरी से' पर परफॉर्म कर रही हैं।


फुर्ती से मटकाई कमर:


यूट्यूब पर सपना का यह डांस वीड‍ियो( dance video ) एक साल पहले ही र‍िली हुआ है। यह वीड‍ियो हर‍ियाणा के क‍िसी गांव का है, जहां सपना चौधरी राग‍िनी करने पहुंची हैं। पूरा गांव जमा हुआ है और नीले-नारंगी रंग के सूट में सपना वहां स्‍टेज पर पहुंचती हैं। जैसे ही गाना 'सुथरी से तू सुथरी से' बजना शुरू होता है, सपना( Sapna Chaudhary ) ब‍िजली की फुर्ती से कमर मटकाना और स्‍टेज पर कूदना शुरू कर देती हैं। जाह‍िर है उनकी इस अदा को देखकर गांववाले जमकर शोर मचाते हैं। हर कोई ताल‍ियां बजाने लगता है।

<a href=https://youtube.com/embed/n4bpjAgjr9M?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/n4bpjAgjr9M/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


लोगों ने की जमकर तारीफ:


आगे इस वीडियो( Viral video ) में सपना पूरी परफॉर्मेंस तक जमकर धमाल मचाती हैं। कभी अपने न‍िगाहों से तो कभी ठुमकों से द‍िल जीतती हैं। यूट्यूब पर वीड‍ियो के कॉमेंट सेक्‍शन में फैंस सपना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ कह रहे हैं इस परफॉर्मेंस के साथ उन्‍होंने गोरी नागोरी को और पीछे छोड़ द‍िया है।