Sapna Choudhary up bihar : सपना बोली, मेरा चांद लुका है यारो घूंघट की ओट में

वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने पर थिरक रही हैं. इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
 
 

NEWS HINDI TV, DELHI : अपने ठुमको से लोगों का दिल धड़काने वाली देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर पलभर में वायरल हो जाते हैं. हाल ही में सामने आया उनका एक वीडियो जबरदस्त धमाल मचा रहा है. अपने ठेठ हरयाणवी अंदाज से लोगों को दिल धड़काने वाली सपना का एक पुराना वीडियो इस दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्टेज पर सपना अपने जलवे देखकर उनके फैन्स झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. सपना के वीडियो एल्बम सामने आ चुके हैं लेकिन आज भी उनके पुराने वीडियोज इंटरनेट पर आए दिन वायरल होते रहते हैं.

इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने पर थिरक रही हैं. गाने के बोल हैं 'मेरा चांद लुका है यारो घूंघट की ओट में'. इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सपना ने भी इस पूरे वीडियो में कई बार घूंघट निकालकर अपनी देसी अदाएं बिखेरी हैं.  

आपको बता दें कि सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिनियों से की थी. इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ती गईं. उन्‍होंने बिग बॉस 11 में भी हिस्‍सा लिया था. इसमें उन्‍हें काफी सुर्खियां मिली थीं.

<a href=https://youtube.com/embed/bW_RmDw79UE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bW_RmDw79UE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सपना चौधरी ने फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया. हालांकि अब सपना उन स्टार्स में शुमार हो चुकी हैं जिनकी हर अदा सोशल मीडिया पर छा जाती है.