मात्र 20 रुपये में पाएं 2 लाख का इंश्योरेंस, खूब चर्चा में है ये सरकारी स्कीम

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: आज हम जिस बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) की बात कर रहे हैं वह है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana). इस पॉलिसी के जरिए आप केवल सालाना 20 रुपये खर्च करके 2 लाख रुपये का कवर प्राप्त कर सकते हैं.
 

(ब्यूरो)  केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के करोड़ों कम आय वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती रहता है. एक समय था जब सिर्फ मध्यम और उच्च आय वर्ग (middle and upper income group) के लोगों ही बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) खरीद सकते थे, लेकिन सरकार की इस योजना रे जरिए गरीब लोग भी सोशल सिक्योरिटी (social security) का लाभ उठा सकते हैं.

Chanakya Niti: लड़कों की ये हरकत लड़कियां बिल्कुल नहीं होती पसंद, जिंदगी से एकदम बाहर कर देती हैं


पॉलिसी होल्डर को मिलता है एक्सीडेंटल इंश्योरेंस
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) के जरिए पॉलिसीहोल्डर को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) का लाभ मिलता है. अगर किसी पॉलिसीहोल्डर (policyholder) की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को 2 लाख रुपये की राशि मिलती है. वहीं अगर किसी दुर्घटना में पॉलिसीहोल्डर  (policyholder) विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है.

Shani Dev Dream: शनिदेव सपने में दिखाई दें तो पूरी होने वाली है मनोकामना,आने वाली है खुशहाली


ये लोग खरीद सकते हैं इंश्योरेंस
बता दें कि इस इंश्योरेंस पॉलिसी (PMSBY Scheme Benefits) को खरीदने के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. इस पॉलिसी को खरीदे के बाद यह 1 जून से लेकर 31 मई तक वैलिड रहता है.

इसके बाद आपके खाते से 20 रुपये में ऑटो डेबिट के रूप में कट जाएंगे. इसके बाद अगले साल की पॉलिसी ऑटो रिन्यू हो जाएगी. पहले इस पॉलिसी के लिए लोगों को 12 रुपये सालाना प्रीमियम देना पड़ता था जो जून 2022 में बढ़ाकर 20 रुपये तक दिया गया है.


इस तरह नॉमिनी क्लेम कर सकता पॉलिसी
अगर किसी व्यक्ति की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई है तो पॉलिसी का नॉमिनी बैंक में जाकर पॉलिसी के लिए क्लेम कर सकता है. इसके लिए उसे मृतक का डेथ सर्टिफिकेट,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट,आधार कार्ड, अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) बैंक में जमा करना होगा. विकलांगता की स्थिति में पॉलिसी होल्डर के अस्पताल के कागज, आधार कार्ड बैंक में जमा करना होगा. आप पॉलिसी को दुर्घटने के 30 दिन के अंदर क्लेम कर सकते हैं.