IPL 2023: KKR टीम की जबरदस्त जीत के बाद कप्तान ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया असली हीरो

KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक समय पर 11.3 ओवर में 89 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि यहां से KKR की टीम 120 रन पर ही ढेर हो जाएगी, लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रन ठोकते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 204 तक पहुंचा दिया. 

 

NEWS HINDI TV, DELHI : IPL 2023 News: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नीतिश राणा ने गुरूवार को कोलकाता में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत दर्ज करने के बाद रहमनुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर (68 रन) की बल्लेबाजी की तारीफ की. नीतिश राणा ने मैच के बाद कहा, ‘गुरबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की और शार्दुल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. रिंकू सिंह ने भी ठाकुर का पूरा साथ दिया.’

 

 

हारे हुए मैच को जीत गई KKR टीम


रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन) और शार्दुल ठाकुर (68 रन) के अर्धशतकों के बाद स्पिनरों (नौ विकेट) की टीम 81 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही. राणा ने दिल्ली के लेग स्पिनर सुयश शर्मा के बारे में कहा, ‘वह दिल्ली का है, उसने शानदार गेंदबाजी की.’ शार्दुल ठाकुर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया जिन्होंने कहा, ‘शुरू में हम संघर्ष कर रहे थे. नहीं जानता कि इस तरह बल्लेबाजी कैसे कर पाया. नेट पर हम हमेशा इसका अभ्यास करते हैं. पिच अच्छी थी जो बल्लेबाजों के लिए मददगार थी.’

चमत्कार के बाद कप्तान ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया असली हीरो

शार्दुल ठाकुर ने कहा, ‘सुयश ने शानदार गेंदबाजी की और हम सभी जानते हैं कि सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती कितने शानदार गेंदबाज हैं. आज का दिन परफेक्ट रहा.’ वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने हार के बाद कहा, ‘हम उन्हें सस्ते में निपटाने के करीब थे, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने कमाल की पारी खेली. फिर उनके स्पिनरों ने कमाल दिखाया.’

शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रन ठोके


बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक समय पर 11.3 ओवर में 89 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि यहां से KKR की टीम 120 रन पर ही ढेर हो जाएगी, लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रन ठोकते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 204 तक पहुंचा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन) और शार्दुल ठाकुर (68 रन) के अर्धशतकों के बाद स्पिनरों (9 विकेट) की बदौलत गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 81 रन से हरा दिया.