IPL 2023: सचिन के बेटे ने एक ओवर में लूटा दिए 31 रन, नाम हुआ ऐसा रिकॉर्ड खुद भी याद न करना चाहेंगे

IPL 2023: क्रिकेट में टैलेंट खुद में है तो ही आगे बड़ा जा सकता है, आपके पास कितने ही महान बल्लेबाज की स्पोर्ट क्यों न हो। दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन के बेटे का स्ट्रगल यहीं दिखा रहा है।
 

News Hindi Tv: Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 के शनिवार(22 अप्रैल) को दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हुआ. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आईपीएल इतिहास का अपना तीसरा ही मैच खेल रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड नाम कर लिया. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो एक गेंदबाज के रूप में कोई भी खिलाड़ी नहीं करना चाहेगा.

IPL 2023: केएल राहुल का बोला बल्ला, बन गए नंबर वन, गेल-कोहली को पछाड़ बना दिया महारिकॉर्ड

अर्जुन ने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के लिए इस आईपीएल सीजन में डेब्यू करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपने नाम इस टूर्नामेंट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया. आईपीएल का अपना तीसरा मैच खेल रहे अर्जुन ने एक ओवर में 31 रन लुटा दिए. अब वह उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. अर्जुन ने इस मैच में 3 ओवर डाले और 48 रन देकर 1 विकेट लिया.  

एक ओवर में लुटा दिए 31 रन 

IPL Funny Catch: गेंद तीन के हाथ नहीं आई, चौथे ने लाज बचाई, बोल्ट ने अपनी गेंद पर ऐसे लपका कैच, सब हंसे, देखे वीडियो

मैच की पहली पारी के दौरान 16वां ओवर लेकर आए अर्जुन तेंदुलकर ने 31 रन लुटा दिए. पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे सैम करन ने छ्क्का लगाया. इसके बाद उनकी अगली गेंद वाइड हो गई. उनकी तीसरी गेंद पर एक बार फिर करन ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर करन ने एक रन लेकर हरप्रीत सिंह को स्ट्राइक दी. इसके बाद अगली गेंद पर हरप्रीत ने चौका लगा दिया. छठी गेंद पर फिर छक्का लगा. सातवीं गेंद अर्जुन ने नो बॉल फेंकी और इसपर भी हरप्रीत ने चौका लगा दिया. इसके बाद ओवर की बची आखिरी गेंद पर भी चौका लगा. इस तरह से अर्जुन ने ओवर में 8 गेंदें डालीं और 31 रन खर्च कर दिए.