IPL 2023: जिस ​खिलाड़ी से सालों पहले हुआ था झगड़ा, क्रुणाल को कप्तानी मिलते ही टीम से बाहर, क्या लिया है बदला?

IPL 2023: क्रिकेट में राइवलरी चलती रहती है। लखनऊ के दो खास ​खिलाड़ियों में भी कभी ऐसी राइवलरी देखने को मिली थी। अब क्रुणाल को कप्तानी मिली है तो उस ​खिलाड़ी को टीम में भी जगह नहीं मिली है।
 

News Hindi Tv; LSG vs CSK Playing 11 : लखनऊ सुपरजायंट्स और चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) का 46वां मैच जारी है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसी बीच एक खिलाड़ी को लखनऊ टीम से बाहर कर दिया गया.

IPL 2023: मैच से पहले अचानक गुजरात ने बदला कप्तान, हार्दिक की जगह अब इन के हाथ कमान

राहुल की जगह क्रुणाल को मिली कप्तानी

लखनऊ टीम की कप्तानी इस मैच में क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को पैर में चोट लग गई थी. मैच के दौरान गेंद का पीछा करते हुए उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल (KL Rahul) पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया है.

इस खिलाड़ी से निकाली भड़ास

IPL 2023: गुजरात को ऐसे हराएगी कोलकाता, आ गया घातक प्लान सामने! इसी अनुसार बनाए Dream 11 टीम

क्रुणाल पांड्या ने कप्तान बनते ही एक खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का फैसला किया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) हैं. दीपक और क्रुणाल घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करते थे. साल 2021 में दोनों के बीच विवाद हुआ. दीपक ने क्रुणाल पर गालीगलौज और बुरे व्यवहार का आरोप लगाया. दीपक हुड्डा ने फिर राजस्थान टीम से खेलने का फैसला किया था. हालांकि बाद में दोनों को लखनऊ टीम ने खरीदा. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11 : काइल मेयर्स, मनन वोहरा, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान) , कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान.