UPPCL: यहां बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन, सैलरी 80 हजार से अधिक तक
UPPCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यूपी से गुड न्यूज है. राज्य मे बिजली विभाग में एक हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी आई हैं. अगर आपके पास इन पदों के लिए मांगी गई योग्यता है तो आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Haryana: भूपेंद्र हुड्डा बोले- अगर हमारी सरकार होती तो मैं आज अमित पंघाल को डीएसपी बना देता
चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.
Haryana: MLAs को धमकी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पाकिस्तान से सीधे संबंध, हवाला के जरिये भेजा जाता था पैसा
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों में 103 पद ईडब्ल्यूएस, 278 ओबीसी, 216 एससी और 20 एसटी वर्ग के लिए रिजर्व हैं. आवेदन फीस की बात करें तो उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 826 रुपये और अनारक्षित, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 1180 रुपये है.
ये खबर भी पढ़ें : Investment Plan : सिनियर सिटिजन के लिए 4 सबसे बेहतर प्लान, बुढ़ापा तंगी में नहीं गुजरेगा
एग्जाम पैटर्न
एग्जाम दो भाग में होगा. पहले भाग में NIELIT के CCC लेवल के कंप्यूटर से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल पूछे जाएंगे. जबकि दूसरे भाग में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी के 180 नंबर के 180 सवाल पूछे जाएंगे.
ये है जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी स्ट्रीम के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है. हालांकि, उम्मीदवारों की हिन्दी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी जरूरी है. वहीं, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. सैलरी की बात करें तो इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 27,200 रुपये से लेकर 86,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.