Success Story : रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाला शख्स बना IAS, दिलचस्प है इनकी कहानी

Success Story : सफलता की कहानी तो आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी के बारे में बताएंगे। ये कहानी है एक कुली की जिसने कठिन परिस्थतियों में यूपीएससी परीक्षा (upsc exam) की तैयारी की और इतना ही नही वह इस परीक्षा में पास भी हुआ। यह बड़ी ही प्रेरणाजनक कहानी है। 

 

NEWS HINDI TV, DELHI : अपनी बेटी का जीवन संवारने के लिए केरल के एक रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुली श्रीनाथ (coolie srinath) ने अपनी पूरी जिंदगी बदल दी. उनके इस सफर के दौरान उन्हे बहुत मुसीबतेों का सामना करना पढ़ा। वह मजबूत हौसले के साथ उनका सामना करते रहे. किसी भी मोड़ पर न तो उनके कदम डगमगाए और न ही इरादे. पढ़िए कुली से आईएएस अफसर बने श्रीनाथ की सक्सेस स्टोरी.


कुली ने बेटी के लिए बदल दी अपनी जिंदगी


श्रीनाथ (Sucess story) केरल के मुन्नार के रहने वाले हैं. वह एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते थे. इस काम के बदले में उन्हें इतने पैसे नहीं मिलते थे कि वह अपनी बेटी की बेहतर परवरिश कर पाते. उनके मन में यह मलाल रहता था कि उनकी कम आय की वजह से कहीं उनकी बेटी को भविष्य में समझौते न करने पड़ें. इसलिए उन्होंने कुली के काम (Porter's work) के साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा (civil service exam) देने का फैसला किया.


बिना किसी कोचिंग के शुरू की तैयारी


एक कुली होने के कारण श्रीनाथ की आमदनी इतनी नहीं थी कि वह यूपीएससी कोचिंग जॉइन कर पाते. इसलिए उन्होने सेल्फ स्टडी के जरिए ही बेस्ट तैयारी की. उनके पास स्टडी मटीरियल खरीदने तक के रुपये नहीं थे. वह रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध फ्री वाईफाई सुविधा का इस्तेमाल करके पढ़ाई करने लगे. पहले उन्होंने केरल लोक सेवा आयोग (Kerala Public Service Commission) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तैयारी की. वह ईयरफोन लगाकर स्टेशन पर ही नोट्स बनाते थे.


मुश्किलासें के सामने नही डगमगाया आत्मविश्वास

आत्मविश्वास ही सफलता की और बढ़ने में आपका सबसे बड़ा साथी होता है। केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल (Successful in Kerala Public Service Commission examination) होने के बाद उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया. फिर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को टार्गेट किया. वह तीन बार असफल हुए लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उन्हें खुद पर और अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था. आखिरकार यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के चौथे प्रयास में सफल होकर वह आईएएस अफसर बन गए.