Chanakya Niti पत्नी को ये चार बाते कभी न बताएं, जिंदगी भर उठा सकती है फायदा
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, आचार्य चाणक्य का कहना था कि आपकी पत्नी बेशक आपकी अर्धांगिनी है, लेकिन फिर भी कुछ बातें आपको उसे बताने से भी परहेज करना चाहिए. कई बार पत्नी थोड़ी चतुर दिमाग वाली होती है. ऐसी पत्नी को अगर आपने ये बातें बता दीं, तो आप स्वयं के लिए मुश्किल खुद ही बढ़ा लेंगे.
ये भी जानिये : Credit Card मिनिमम ड्यू पेमेंट है कर्ज का घर, डिटेल से समझें, ऐसे करें समाधान
आचार्य चाणक्य का कहना था कि अगर आपको किसी कारण से कहीं पर भी अपमानित होना पड़ा है, तो इसके बारे में कभी किसी से चर्चा न करें. अपनी पत्नी को भी न बताएं. आपकी पत्नी बेशक उस वक्त आपके पक्ष में बात करेगी, लेकिन बाद में बात बात पर उस अपमान का ताना देती रहेगी.
Indian Railways: लंबी दूरी की ट्रेन पकड़नी है तो अब बड़े स्टेशन जाने की जरूरत नहीं, ऐसे करें सफर
आपकी जो भी कमजोरी है, उसे छिपा कर रखें. अगर आपकी पत्नी उस कमजोरी के विषय में जान गई तो अपनी बात मनवाने के लिए वो आपकी कमजोरी पर ही प्रहार करेगी. ऐसे में आप स्वयं मजबूर होकर उसकी बात को मानेंगे.
ये भी जानिये : NPS: हर महीने लिए जा सकते हैं पूरे 50 हजार, जानिए Calculation
अगर आप दान करते हैं, तो इस दान को गुप्त रूप से करें. किए गए दान का बखान कभी किसी से न करें, चाहे वो आपकी पत्नी ही क्यों न हो. आचार्य चाणक्य का कहना था कि आप दान को जितना गुप्त रखें, उतना ही आपके लिए अच्छा है. दान के बारे में बताने से इसका महत्व कम हो जाता है.
इसे भी देखें : Gold Silver Price : सोने-चांदी के दाम घटे, आई तगड़ी गिरावट, चेक करें नए रेट
अपनी कमाई के बारे में कभी पूरी तरह से अपनी पत्नी को न बताएं. अगर आपकी पत्नी को आपकी कमाई के विषय में पता चल गया, तो वो आपकी कमाई को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करेगी. आपके धन पर अपना अधिकार जताएगी और तमाम खर्चों पर रोक लगाने का प्रयास करेगी.
नोट: इन बातों की हिंदी न्यूज टीवी पुष्टि नहीं करता है, ये लोक प्रचलित व मान्यताओं पर आधारित है।