Surya Grahan 2022: सूतक और ग्रहण के दौरान क्या न करें? जानना है जरूरी

Surya Grahan Time: सूर्यग्रहण का सूतक शुरू हो चुका है. ग्रहण के समय कुछ चीजों को करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं कि इस दौरान अपको कौन से काम नहीं करने चाहिए.
 

Solar Eclipse 2022: आज 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लगने वाला है. इस बार सूर्यग्रहण का सूतक 24 व 25 की रात 2:30 बजे शुरू हो चुका है. सूर्यग्रहण के दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको नहीं करना चाहिए. आपने अपने बड़ों को हमेशा कहते सुना होगा की सूतक लग गया है इसलिए ये काम मत करो. सूर्यग्रहण शाम 4:40 बजे शुरू होगा और 5:24 बजे तक रहेगा. आज सूर्यग्रहण है इसलिए गोवर्धन पूजा 26 को और यम द्वितीया 27 को मनाई जाएगी. आइए विस्तार से जानते हैं कि सूतक और सूर्यग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए.

OYO Rooms के बिजनेस मॉडल पर सवाल, इस वजह से लोग हो रहे ठगी के शिकार, जिम्मेदार कौन?

न करें पूजा पाठ
किसी भी ग्रहण के सूतक के समय भगवान की पूजा नहीं करते हैं. यहां तक कि मंदिरों के दरवाजे भी बंद कर दिए जाते हैं. इसके अलावा सूतक में भगवान की मूर्ती को स्पर्श करने की भी मनाही होती है.

न करें भोजन
सूर्यग्रहण के समय भोजन करना भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इस समय भोजन अशुद्ध हो जाता है. जो लोग ग्रहण के समय भोजन करते हैं वो कई तरह के रोगों से पीड़ित हो जाते हैं. ऐसा मानते हैं कि भोजन, दही ,चटनी ,आचार आदि में कुश रख देते हैं तो वह खाना अशुद्ध नहीं माना जाता है. लेकिन जो चीजें सूखी हैं जैसे कि कच्चा दाल और चावल आदि उनमें तुलसी डालने की कोई जरूरत नहीं हैं.

न करें ये काम
ग्रहण या फिर सूतक के समय सोना, नाख़ून काटना, भोजन बनाना, तेल लगाना, बाल काटना अथवा कटवाना आदि नहीं करना चाहिए. इस दौरना झूठ बोलना, छल-कपट, बेकार का वार्तालाप करना और मल- मूत्र विसर्जन आदि से भी बचना चाहिए. सूर्यग्रहण के समय रति क्रिया नहीं करना चाहिए. जो लोग सूर्यगहण के समय ऐसी चीजें करते हैं उनको सेहत से जुड़ी कई परेशानियां होती हैं.

गर्भवती महिलाएं करें ये काम
जो महिलाएं गर्भवती हैं वो अपने समय के अनुसार खाना और दवा खा सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS HINDI TV इसकी पुष्टि नहीं करता है.)