Swapna Shastra: सपनों के भी माने जाते हैं कुछ मायने! दिख जाएं गणपति तो जीवन पर होता है ऐसा असर!

dream astrology: कुछ सपने बेहद शुभ होते हैं और ये जीवन बदल देते हैं. स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार सपने में भगवान गणेश के दर्शन होना भी एक ऐसा ही शुभ सपना है. 
 

dream astrology in Hindi: स्‍वप्‍न शास्‍त्र में सपनों के मतलब यानी कि उनसे मिलने वाले भविष्‍य के संकेतों के बारे में बताया गया है. कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ माने गए हैं. स्‍वप्‍न ज्‍योतिष में इन सपनों के शुभ-अशुभ फल को बढ़ाने-कम करने के तरीके भी बताए गए हैं. आज हम भगवान गणेश से जुड़े सपनों के बारे में जानते हैं. साथ ही जानते हैं कि स्‍वप्‍न शास्‍त्र के मुताबिक सपने में गणपति का दिखना कैसे संकेत देता है और ऐसा सपना आने के बाद क्‍या करना चाहिए.

Kisan News: देशभर में इस नाम से बिकेगी सब्सिडी वाली खाद, किसानों के लिए बड़ा अपडेट

 

बहुत शुभ है सपने में गणेश जी का दिखना 

सपने में भगवान गणेश के दर्शन होना बहुत ही शुभ होता है. ऐसा सपना जीवन बदल सकता है. ऐसा सपना आप पर भगवान गणपति की कृपा होने का इशारा है. यह बताता है कि गणपति आपके सारे दुख दूर करके खुशियां देने वाले हैं. सपने में यदि गणपति के मंदिर के दर्शन हों तो यह आपके घर में किसी मांगलिक कार्य होने का इशारा है.

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल को लेकर आया ये अपडेट, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी

 

ऐसा सपना आने पर करें ये काम 

यदि सपने में गणपति के दर्शन हों तो इस शुभ सपने का ज्‍यादा से ज्‍यादा फल पाने के लिए कुछ काम करना चाहिए. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसा शुभ सपना आने पर किसी से भी इस सपने का जिक्र न करें. शुभ सपना किसी को बताने से उसका शुभ फल कम हो जाता है. वहीं अशुभ सपना जितना हो सके लोगों को बताना चाहिए, इससे उसका अशुभ फल कम हो जाता है. ये सपना बताता है कि आपके जीवन में कोई बड़ी खुशी मिलने वाली है.

Chenab Bridge: भारत ने बनाया एक और कीर्तिमान, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, एफिल टॉवर से भी ऊंचा

 

इसके अलावा सपने में गणपति दिखने पर भगवान गणेश की पूजा-आराधना करें. भगवान से प्रार्थना करें कि वे आपके जीवन में सब कुछ अच्‍छा करें. साथ ही इस सपने के बारे में किसी को न बताएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS HINDI TV इसकी पुष्टि नहीं करता है.)