Horoscope : ये तीन राशियां होती है सबसे लक्की, लाइफ में नही होती किसी चीज की कमी

Horoscope : हर व्यक्ति की उसके नाम के हिसाब से एक राशि होती है और हर राशि पर एक देवता का वास होता है। आज हम उन तीन राशियों के बारे में बात करने वाले हैं जो मां लक्ष्मी की सबसे प्रिय होती है और इनकी जिंदगी में कभी कोई परेशानी नहीं आती। ये आपका जीवन खुशी से जीते हैं। आइये जानते है खबर में कौन सी है वो राशि।
 
 

NEWS HINDI TV, DELHI : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों की बात कही गई है. इन हर राशियों पर किसी न किसी ग्रह और देवता का आशीर्वाद(god bless) रहता है. हालांकि, कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बने रहती है. ये राशियां मां की फेवरेट मानी जाती हैं. इन लोगों के घर में पैसों की कभी तंगी नहीं रहती है और बैंक बैलेंस और तिजोरी भरी रहती है.

वृषभ


वृषभ राशि के जातकों पर भी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. इन लोगों को जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती. ये आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होते हैं. इतना ही नहीं, हर भौतिक सुख इन्हें प्राप्त होती है. धन के मामले में किस्मत के बहुत धनी होते हैं. ये लोग बुद्धिमान और मेहनती दोनों ही होते हैं. 
 

तुला 

मां लक्ष्मी की प्रिय राशियों में तुला राशि के जातक शामिल हैं. इन पर मां का आशीर्वाद विशेष रूप से होता है. धन की देवी की कृपा से जीवन में इन्हें सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं मिलती हैं. इन्हें जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. मां की कृपा से कम मेहनत या बिना मेहनत के भी हर कार्य में सफलता मिलती है. ये लोग पैसों के मामले में बहुत भाग्याली माने जाते हैं.

सिंह 

सिंह राशि के जातक भी मां लक्ष्मी की प्रिय राशियों(favorite zodiac signs of goddess lakshmi) की गिनती में आते हैं. इन पर सदा मां लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं. जिस काम की शुरुआत करते हैं, उसी में सफलता पाते हैं और जबरदस्त मुनाफा पाते हैं. इन लोगों के सिर पर मां लक्ष्मी का हाथ बना रहता है.