Numerology : अपने पार्टनर के लिए सबकुछ करने को तैयार रहती है इस तारीख को जन्मी महिलाएं
NEWS HINDI TV, DELHI : अंकज्योतिष (Ankjyotish) अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख और मूलांक से उसके व्यवहार के बारे में जाना जा सकता है. हर मूलांक के लोगों का स्वभाव अलग-अलग होता है. किसी में कुछ विशेषता होती है तो किसी में कुछ. यहां हम बात करेंगे मूलांक 2 की लड़कियों के बारे में जो किस्मत की धनी मानी जाती हैं. ये अपने पति से बेहद मोहब्बत करती हैं. उनकी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. उनकी ताकत बनती हैं. बता दें जिन लड़कियों की जन्म तारीख 2, 11, 20 और 29 होती है उनका मूलांक 2 माना जाता है.
मूलांक 2 वाली लड़कियां अच्छी पत्नी साबित होती हैं. इनका स्वभाव काफी केयरिंग होता है. ये अपना हर रिश्ता पूरी ईमानदारी से निभाती हैं. ये अपने घर परिवार के लोगों को काफी खुश रखती हैं. चाहे करियर हो या पारिवारिक लाइफ हर जगह इनका प्रदर्शन शानदार रहता है. ये किसी का भी आसानी से दिल जीत लेती हैं. इनके बातचीत करने का तरीका सबसे अलग होता है. ऐसा माना जाता है कि इन जन्म तारीख वाली लड़कियों से शादी करके पुरुष के भाग खुल जाते हैं.
इस मूलांक की लड़कियां अत्याधिक इमोशनल होती हैं. किसी का दुख इनसें देखा नहीं जाता. ये दूसरों का दुख देखकर खुद भी रोने लगती हैं. हर किसी की मदद के लिए तैयार रहती हैं. इन्हें हर जगह मान-सम्मान प्राप्त होता है. इनके मित्र काफी घनिष्ठ बनते हैं. ये दूसरों के मन की बात तुरंत समझ लेती हैं. ये अपने परिवार के बारे में ज्यादा सोचती हैं. इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है.
रात 10 बजे बाद रंगीन हो जाती हैं Goa की ये 6 जगहें, नाइट लाइफ का मजा लेते हैं लोग
इनकी लव लाइफ अच्छी रहती है. इन्हें बेहद ही चाहने वाला लव पार्टनर मिलता है. जो इनकी हर खुशी का खास ख्याल रखता है. ये अपने पति के दिल पर राज करती हैं. ऐसा माना जाता है कि इनके शुभ कदम ससुराल में पड़ते ही वहां सुख-समृद्धि आ जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि न्यूज हिंदी टीवी किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.