Today Horoscope : इन राशि वालों पर बरसेगी प्रभु की कृपा, मिलेगी अपार सफलता

Astrology Prediction Today: सिंह राशि के युवा इस समय बेवजह की यात्रा करने से बचें, अगर जरूरी हो तो नियमों को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा पर जाएं. वहीं तुला राशि के सब्जी और फलों का व्यापार करने वाले लोगों को बहुत अधिक माल स्टोर करने से बचना चाहिए, क्योंकि माल के खराब होने की आशंका है.राशिफल में जानें अन्य राशियों के आज का दिन कैसा रहेगा...

 

NEWS HINDI TV, DELHI: Horoscope Today 07 August 2023, Rashifal, Daily Horoscope: सोमवार को मेष राशि के मार्केटिंग लाइन से जुड़े लोगों को नेटवर्क को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि यह नेटवर्क ही आपके स्वर्णिम भविष्य की कुंजी है  राशिफल में जानें कि सावन का पांचवां सोमवार आपके लिए क्या खास लेकर आया है.

मेष - मेष राशि के मार्केटिंग लाइन से जुड़े लोगों को नेटवर्क को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि यह नेटवर्क ही आपके स्वर्णिम भविष्य की कुंजी है. व्यापारी वर्ग आज के दिन सोच समझकर निवेश करें, खासतौर पर बड़ा निवेश करने से पहले प्रोजेक्ट की जान पड़ताल जरूर कर लें. युवा वर्ग अपने लवर के साथ भविष्य के लिए योजनाएं बनाते हुए नजर आएंगे, जिंदगी के इस सफर में बढ़ने से पहले आर्थिक रूप से मजबूत होने की भी योजना तैयार कर ले तो यह आप दोनों के लिए बेहतर होगा. पारिवारिक स्थिति ऊर्जावान रहेगी. जीवनसाथी अधिक क्रोध न करें यह सलाह उनको समय-समय पर दें. सेहत की बात करें तो स्वास्थ्य पहले से अच्छा तंदुरुस्त रहेगा.

वृष - इस राशि के लोगों के कर्मक्षेत्र का हाउस काफी एक्टिव है, इसलिए करियर को सुधारने का प्रयास करते रहें सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी. ऐसे व्यापारी जो केमिकल का कारोबार करते है, उन्हें खासतौर पर अपने कार्यस्थल पर  फायर से संबंधित व्यवस्था टाइट रखनी चाहिए, क्योंकि अग्नि दुर्घटना होने की आशंका है. युवाओं को धर्म-कर्म पर ध्यान देना है क्योंकि वर्तमान समय में धार्मिक कर्म ही विघ्नों को हरने वाले होंगे. माता-पिता के साथ कुछ समय व्यतीत करना शुरू करें और दोनों के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें. वजन बढ़ रहा है तो अपने खान-पान में अधिक ऑयली व जंक फूड का सेवन बंद कर दे.

मिथुन - मिथुन राशि के लोगों पर यदि कार्य अधिक है, तो काम से कुछ समय का  ब्रेक लेकर थोड़ा बहुत मनोरंजन कर ले, इससे आप मानसिक तौर पर रिफ्रेश महसूस करेंगे. व्यापारी वर्ग व्यापार से संबंधित किसी पुरानी समस्या का समाधान ढूंढने में भी कामयाब होंगे. उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले विद्यार्थियों की राह में कई व्यवधान आएंगे, जिसे आप अपनी समझ से पार करने में सफल भी होंगे. छोटे भाई -बहनों की संगत पर ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं तो उनकी संगत बिगड़ सकती है. स्वास्थ्य में जिन लोगों को मधुमेह है उनको खानपान को लेकर सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि शुगर बढ़ने के साथ स्वास्थ्य में गिरावट आने की भी आशंका है.

कर्क - इस राशि के जिन लोगों ने अभी करियर की शुरुआत करी है, उन्हें आलस्य से कोसों दूर रहना है और जमकर मेहनत करनी है. इस समय व्यापारियों को कारोबार के प्रचार प्रसार पर ध्यान देना होगा, इसके लिए माउथ पब्लिसिटी सबसे अच्छा माध्यम होगा. युवाओं को मित्र मंडली से बाहर निकलकर अब करियर को संवारने पर फोकस करें, क्योंकि बिना पैसे के इस जीवन में कुछ भी संभव नहीं है. अभिभावक संतान की संगति पर ध्यान दें, आपकी जरा सी लापरवाही में वह जिद्दी और बिगड़ैल हो सकते हैं. सेहत में बहुत अधिक चिंता करने से बचे, क्योंकि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है.

सिंह - सिंह राशि के लोग नौकरी करते हुए, पार्ट टाइम जॉब करने का भी विचार बना सकते हैं, मेहनत के साथ आराम भी जरूरी है इस बात को सदैव याद रखें. व्यापारी सोच समझकर फैसला लें क्योंकि गलत फैसले के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है, इस ओर सचेत रहें. युवा वर्ग इस समय बेवजह की यात्रा करने से बचें, अगर जरूरी हो तो नियमों को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा पर जाएं. यदि पिता का स्वास्थ्य पहले से खराब चल रहा है, तो आज से उनकी सेहत को लेकर और अधिक सचेत हो जाएं. मन की कुंठा शरीर में बीमारी के रूप में बाहर आ सकती है, इसलिए अन्नादित होकर स्वस्थ्य रहे और मस्त रहें. 

कन्या - इस राशि के लोगों का क्रोध आपकी कमजोरी बन सकता है, इसे कार्यस्थल पर जाहिर न होने दें. व्यापारी वर्ग मीठी बोली को अपनाते हुए ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास करें, ग्राहक की बढ़ोतरी पर ही व्यापार की उन्नति निर्भर है. युवा वर्ग दिन की शुरुआत शिव आराधना से करें, साथ ही जलाभिषेक भी करें. बाबा शिव की कृपा से आपके सारे विघ्न दूर होंगे. आपकी कठोर वाणी से परिवार के किसी सदस्य को दुख पहुंच सकता है, अपनी ओर से किसी को शिकायत का मौका न दे. आज के दिन सेहत सामान्य है. अपने पेंडिंग में चल रहे कामों को पूरा करें और फिर थोड़ा आराम जरूर कर लें. जिससे सेहत सही बनी रहें. 
तुला - तुला राशि के लोगों को अधिकारियों द्वारा कोई बड़ा उत्तरदायित्व मिल सकता है,जिसे पूरी करने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. सब्जी और फलों का व्यापार करने वाले लोगों को बहुत अधिक माल स्टोर करने से बचना चाहिए, क्योंकि माल के खराब होने की आशंका है. विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के प्रति गंभीरता दिखानी होगी, अन्यथा इस बार शिकायत पेरेंट्स तक पहुंच सकती है. भाई या भाई तुल्य व्यक्ति बीमार चल रहे हैं तो उनका हाल-चाल अवश्य लेते रहें, इसके साथ ही यदि सेवा करने का मौका मिले तो भी पीछे न हटे. सेहत में वाहन अधिक स्पीड में चलाने से बचें, साथ यातायात के नियमों का पालन भी करें क्योंकि सड़क दुर्घटना होने की आशंका है. 

वृश्चिक - इस राशि के जिन लोगों ने नई नौकरी ज्वाइन की है वह काम में गलती करने से बचें, यदि काम समझ नहीं आया है तो उसे दोबारा पूछ लें. व्यापारी वर्ग वाणी पर नियंत्रण रखें और नई क्लाइंट  के सामने ज्यादा बोलने की कोशिश न करें, अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को ऑनलाइन ऐप का सहारा लेना चाहिए, साथ ही अपने संपर्कों से भी कहे जल्दी ही आपको रोजगार मिलेगा. संतान के करियर को लेकर चिंता हो सकती है, उसके भविष्य की प्लानिंग अभी से शुरू करना उचित रहेगा. सेहत में जिन लोगों को अल्सर और पाइल्स की समस्या है, वह बाहर के खाने से परहेज करें समस्या पुनः उभरने के आसार है.

धनु - धनु राशि के लोगों पर स्टाफ की कमी के चलते जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, ऐसे में क्रोध आना तो स्वाभाविक है लेकिन सामंजस्य बैठाकर चलना ही अच्छे व्यक्तित्व की पहचान है. व्यापारियों को कारोबार को बढ़ाने के साथ-साथ फ्यूचर इन्वेस्टमेंट पर भी ध्यान देना होगा, तभी उनका आने वाला कल सुरक्षित हो सकेगा. नकारात्मक रवैये के चलते युवा वर्ग प्रगति नहीं कर पा रहे हैं, इस बात को समझने का सही वक़्त है. घरेलू खर्चों का बजट बनाकर चलें और खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम के बदलाव के साथ अपनी दिनचर्या में भी बदलाव लाएं.  खांसी, जुकाम आदि से बच कर रहें इंफेक्शन होने का खतरा है. 

मकर - इस राशि के लोगों की हर जगह सबसे आगे रहने की मनोदशा से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. कारोबारी व्यापार से संबंधित सभी तरह की कानूनी कार्यवाही को पूरा रखें, इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी से न उलझने की कोशिश करनी होगी. युवाओं को आलस्य भरे विचारों का त्याग करते हुए कार्य करने में मन लगाना चाहिए. माता पिता की सेवा करें, उनके आशीर्वाद से आप तरक्की करेंगे और आपके सपने साकार होंगे. गर्भवती महिलाएं खान पान को लेकर सचेत रहें. ऐसा कुछ भी न खाएं जो उनकी और उनके बच्चे की सेहत के लिए हानिकारक हो. 


कुंभ - कुंभ राशि के लोग ऑफिस के महत्वपूर्ण मेल-डाटा सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतें, लापरवाही के चलते डेटा लॉस होने की संभावना है. खाने पीने से जुड़े कारोबारियों को आज अपेक्षित लाभ होने की संभावना है. गवर्नमेंट सर्विस की तैयारी करने वाले युवाओं  को अपनी तैयारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें उनके प्यार का नाजायज फायदा न उठाएं. उन्हीं बातों की जिद्द करें जो जायज हो. सेहत में सुबह अंकुरित अनाज और फलों का सेवन करें. इस समय स्वास्थ्यवर्धक आहार का सेवन करें.

मीन - इस राशि के लोग यदि टीम की अगुवाई कर रहें है तो उन्हें अपनी टीम पर भरोसा भी करना होगा, इसके साथ ही उन्हें बूस्ट भी करते चले. यदि कर्मचारी मन मुताबिक काम नहीं कर रहें है तो उन्हें डांटने की जगह काम के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराएं जिन युवाओं का प्रेम प्रसंग चल रहा है, वह पार्टनर पर क्रोध करने से बचें अन्यथा छोटी सी बात पर भी रिश्ता टूट सकता है. आज के दिन सगे संबंधियों से मिलना-जुलना हो सकता है, रिश्तेदारों से मिलकर पुराने गिले शिकवे दूर होंगे तो वहीं पुरानी यादें भी ताजा होंगी. दांतों की समस्या बढ़ सकती है, समय-समय पर डेंटिस्ट की सलाह अवश्य लें, जिससे परेशानी बड़ा रूप न ले सकें.