chandan tilak चंदन के टीके के हैं बहुत फायदे, सुबह घर से निकलने से पहले याद करके माथे पर लगाएं 

chandan tilak हिंदू मान्यतों के अनुसार बताई गई कुछ बातें हमें न केवल हर क्षेत्र में सफलता दिलाती है बल्कि जिंदगी में आने वाले हर मुश्किलों को दूर करती है। ऐसे में सुबह घर से निकलने से पहले आप भी यादकर ये चीज अपने माथे पर लगा लें जिससे हर क्षेत्र में आपको कामयाबी मिलना तय है। 
 

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, सुबह उठ कर स्नान आदि करने के बाद भगवान की पूजा करके अपने काम पर निकल जाना एक आम रूटीन है. लेकिन लोगों को नहीं पता कि सुबह घर से निकलने से पहले यदि माथे पर तिलक लगाया जाए तो इससे न केवल दिन अच्छा निकलता है बल्कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, व्यक्ति को सफलता भी मिलती है. ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि माथे पर किस चीज का तिलक लगाएं. आज का लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने माथे पर कौन-सा तिलक लगा सकते हैं.

 

Chanakya Niti: ये तीन अवगुण कर देते हैं इंसान की बुद्धि भ्रष्ट, जीवन हो जाता है बर्बाद


घर से निकलने से पहले करें ये काम

GPS Toll Plaza सड़कों से हटेंग टोल, ऐसे कटेगा टैक्स, जानिए

इसे भी देखें  Smart TV लाना है तो 15 हज़ार से सस्ते स्मार्ट LED TV की लिस्ट करें चेक


अपने माथे पर लगाएं चंदन का तिलक- तिलक लगाने से ना केवल मानसिक एकाग्रता बढ़ सकती है बल्कि यह सफेद तिलक शरीर में उर्जा का संचार भी करता है. इस तिलक को बेहद शुभ माना जाता है. वहीं आप बृहस्पति भगवान की कृपा पाना चाहते हैं तो हल्दी का चंदन या पीला चंदन में लगा सकते हैं.


अपने माथे पर आप भस्म का तिलक भी लगा सकते हैं. यह तिलक बेहद शुभ माना जाता है. भगवान भैरव को प्रसन्न करने के लिए आप नियमित रूप से भस्म का चंदन लगाएं इससे भगवान भैरव की कृपा बरसती है.

ये खबर भी पढ़ें : Dream Gestures : सोते समय सपनों में आए ये चीज तोतो समझें होने वाली है पैसों की बारिश


आप अपने माथे पर लाल सिंदूर का तिलक भी लगा सकते हैं. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के कंधे पर लगे सिंदूर को आप अपने माथे पर लगा सकते हैं. वहीं गणपति बप्पा को लगाए जाने वाला तिलक भी सभी बाधाओं को दूर कर सकता है. ऐसे में आप इस तिलक को भी नजर दोष दूर करने के लिए लगा सकते हैं.


नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है HINDI NEWS TV इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें