Top Selling SUV : टाटा की इस कार ने किया Brezza -Creta को फेल

 टाटा ने अपनी कार NEXON के टॉप मॉडल में बहुत सारे नए  फीर्चस डाले है, इस कार ने Brezza - Creta को भी पिछे छोड़ दिया है आइये जानते है क्या है वो नए फीर्चस।
 


NEWS TV HINDI :टाटा ने अपनी कार NEXON के टॉप मॉडल में बहुत सारे नए  फीर्चस डाले है, इस कार ने Brezza - Creta को भी पिछे छोड़ दिया है आइये जानते है क्या है वो नए फीर्चस।: जनवरी में कारों की बंपर बिक्री हुई है. मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही. टॉप 10 कारों में में 7 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. हालांकि इस बार कारों की बिक्री में थोड़ा उलटफेर भी देखने को मिला. मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी जनवरी 2023 में 21,411 यूनिट्स बिक गईं. वहीं दूसरे पायदान पर 20,466 यूनिट्स के साथ मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) रही है. 


बात अगर एसयूवी कारों की करें तो यहां एक बार फिर टाटा मोटर्स ने सबको पछाड़ा है. कंपनी की टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. हालांकि, ओवरऑल कारों की बिक्री में यह पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. जनवरी महीने में इसकी 15,567 यूनिट्स बिकी हैं. 


नेक्सॉन की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. जनवरी 2022 में नेक्सॉन की 13,816 यूनिट्स बिकी थीं. बता दें कि टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.30 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) जाती है. लिस्ट में दूसरे नंबर की एसयूवी हुंडई क्रेटा रही है. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की बीते महीने 15,037 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में सीधा 52 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जनवरी 2022 में इसकी सिर्फ 9,869 यूनिट्स बिकी थीं. 


तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) रही है, जिसकी जनवरी 2023 में 14,359 यूनिट्स बिकी हैं. ब्रेजा की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 49 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. जनवरी 2022 में ब्रेजा की 9,576 यूनिट्स बिकी थीं.