2024 Hyundai Creta Facelift : लॉन्च होने से पहले नई हुंडई क्रेटा की डिटेल आई सामने, मिलेंगे ये खास फीचर्स
Hyundai Creta Facelift : हुंडई क्रेटा की भी युवाओं के बीच काफी डिमांड़ है, आपको बता दे कि नई हुंडई क्रेटा (अपडेटेड) टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, लॉन्च होने से पहले नई हुंडई क्रेटा की डिटेल सामने आई है, आइए खबर में जानते है पूरी जानकारी।
NEWS HINDI TV, DELHI : हुंडई अगले महीने अपडेटेड क्रेटा लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले कुछ महीनों में नई क्रेटा को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. डेब्यू से कुछ ही समय पहले अब फिर से नई हुंडई क्रेटा (अपडेटेड) टेस्टिंग के दौरान देखी गई है. कथित तौर पर इसकी नई स्पाई तस्वीरें शिमला में क्लिक की गई हैं. इनसे कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए वर्जन के बारे में कुछ अन्य विजुअल डिटेल का भी खुलासा हुआ है.
नई स्पाई तस्वीरों में एसयूवी का पिछले हिस्सा नजर आया, जिससे पता चलता है कि क्रेटा फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड इनवर्टेड एल-शेप यूनिट के साथ इन-ट्रेंड कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स मिलेगा. रियर में हाई-माउंटेड ब्रेक लैंप है, जो रियर स्पॉइलर के साथ इंटीग्रेटेड है. हुंडई का लोगो भी थोड़ा रिपोजिशन करके दिया गया है. इसके अलावा, फ्रंट और रियर, दोनों बंपरों को रीप्रोफाइल किया गया है.
जैसा कि पहले स्पाई तस्वीरों में देखा गया कि फ्रंट फेसिया को रिडिजाइन्ड ग्रिल और एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं. साथ ही, मौजूदा मॉडल की तुलना में फ्लैट नोज है. दूसरा बड़ा बदलाव नए डिजाइन वाले 5-स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील होंगे. इसमें 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, दोबारा डिजाइन किए गए एचवीएसी कंट्रोल आदि मिल सकते हैं.
हालांकि, सबसे बड़ा एडिशन लेवल-2 ADAS होगा, जिसकी पुष्टि फ्रंट बम्पर पर लगे सेंसर से की जा सकती है. इसके अलावा, छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड मिल सकता है. नई क्रेटा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन को बरकरार रखने की संभावना है. इनके अलावा, नई 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट भी मिल सकती है.