News hindi tv

23 की माइलेज, लग्जरी कार के साथ सनरुफ, कीमत 8 लाख लाख से भी कम

Hyundai Car : अगर आप भी एक बेहतरीन कार लेना चाहते है तो आज हम आपके लिए ऐसी कार लेकर आए है जिसमें आपको 23 की माइलेज के साथ सनरुफ लग्जरी कार और कीमत की बात करे तो 8 लाख से भी कम हम बात कर  है Hyundai की Venue कार आइए जानते है नीचे खबर में इस कार के बारे में......

 | 
23 की माइलेज, लग्जरी कार के साथ सनरुफ, कीमत 8 लाख लाख से भी कम

NEWS HINDI TV, DELHI : डिजिटल युग (digital age)में हमें ऐसी कार चाहिए जिसमें इंटरनेट इनेबल (internet enabled)हो। इसी कड़ी में हुंडई की एक धांसू कार है Venue. इस मिडिल क्लास लग्जरी कार(luxury car) में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट जैसी कनेक्टेड कार तकनीक मिलती है। कार में 8-इंच के टचस्क्रीन और 8-इंच डिजीटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसी सुविधाएं दी गई हैं( Hyundai Venue Car).


Air Purifiers और Automatic AC.....


इस पावरफुल कार में 998 cc से लेकर 1493 cc तक का इंजन मिलता है। Hyundai Venue में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसके अलावा कार में एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड ग्लवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।


 Hyundai Venue Sunroof.....


Hyundai Venue में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर दिया गया है। इसमें 4वे ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। कार में अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रिल और डैशिंग बैक लाइट मिलती है।

Hyundai Venue Price......


बाजार में यह दमदार कार KIA Sonet, Mahindra XUV300 और Maruti Suzuki Brezza को टक्कर देती है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाजार में यह कार 7.77 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

कार में पांच Variants.....


Hyundai Venue का पेट्रोल वर्जन 17.5 kmpl की माइलेज देता है। इस जानदार कार का डीजल वर्जन 23.4 kmpl की माइलेज देता है। कार का टॉप मॉडल 13.48 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। कार में पांच वेरिएंट E, S, S+/S(O), SX and SX(O) ऑफर किए जा रहे हैं।


Monotone and Dual Tone Color....


कार में छह मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर आता है। यह 5 सीटर सब कॉम्पैक्ट कार है। कार के पेट्रोल वर्जन में 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क मिलता है।

कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। कंपनी इस कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी ऑफर करती है। यह इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क देती है।


Automatic Transmission......


कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। इस धांसू कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। कार में लेन कीप असिस्ट, डिपार्चर वार्निंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।