News hindi tv

UP में बनेंगे 2600 किलोमीटर के नए हाईवे, नेशनल हाईवे से जुड़ेंगे ये शहर, तेजी से शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण का काम

UP News : यूपी वालों को एक और बड़ी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश में अब 2600 किलोमीटर लंबा नया नेशनल हाईवे बनाया जाएगा। जिससे यूपी वालों का सफर और आसान हो जाएगा। नेशनल हाईवे के भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। 

 | 
UP में बनेंगे 2600 किलोमीटर के नए हाईवे, नेशनल हाईवे से जुड़ेंगे ये शहर, तेजी से शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण का काम

NEWS HINDI TV, DELHI : उत्तर प्रदेश में 2600 किमी से अधिक लंबाई में नए नेशनल हाइवे (राष्ट्रीय मार्ग) का काम इस साल पूरा करने की तैयारी की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में एनएच के 60 प्रोजेक्ट लोक निर्माण विभाग को मिले हैं। जिनमें से 24 का काम शुरू कर दिया गया है। इनमें राम-जानकी मार्ग, राम वनगमन मार्ग, अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा, कई शहरों में बाईपास जैसे अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं।

नए प्रोजेक्टों के लिए भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी


पीडब्ल्यूडी के इन 60 प्रोजेक्टों के अलावा सड़क परिवहन मंत्रालय भी छह नये प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है। लोक निर्माण विभाग (एनएच) के मुख्य अभियंता परवेज अहमद खान के मुताबिक 2023-24 में नेशनल हाइवे के जो 60 कार्य किए जाने हैं, उनमें से 24 प्रोजेक्टों पर काम शुरू कर दिया गया है। 13 प्रोजेक्टों का एग्रीमेंट हस्ताक्षरित हो गया है। 15 प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया में हैं। आठ प्रोजेक्ट के लिए निविदा आमंत्रित किए गए हैं। इन प्रोजेक्टों के लिए जमीन अधिग्रहण का काम(land acquisition work) तेजी से चल रहा है। 

मिर्जापुर-जौनपुर, मछलीशहर-वाराणसी भी एनएच से जुड़ेंगे


पीडब्ल्यूडी (एनएच) की प्रमुख प्रोजेक्टों में मछली शहर-वाराणसी, मिर्जापुर-जौनपुर का नया एनएच भी शामिल है। इसके अलावा बलरामपुर, रायबरेली, मड़ियाहूं, अमेठी, प्रतापगढ़ बाईपास, लखनऊ में मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर एलिवेटेड फ्लाईओवर आदि प्रोजेक्ट शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली-बिसलपुर सहित अन्य करीब पांच नए प्रोजेक्ट का काम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय(Ministry of Road Transport and Highways) भारत सरकार खुद करा रही है। अधिकांश कार्यों में पुरानी संकरी सड़कें जिन्हें नेशनल हाइवे की श्रेणी में शामिल किया गया है, उन्हें न्यूनतम 10 मीटर चौड़ा करते हुए दो-लेन पेब्ड सोल्डर के साथ बनाया जाना है। कुछ कार्य चार-लेन के भी हैं।


सबसे अधिक 24 प्रोजेक्ट लखनऊ सर्किल में


लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाइवे सर्किल प्रयागराज में 19, बरेली सर्किल में 6, कानपुर सर्किल में 7, लखनऊ सर्किल में 24 तथा गोरखपुर सर्किल में कुल नेशनल हाइवे के कुल 4 कार्य इस साल किए जाने हैं। इन सभी परियोजनाओं के लिए 29099 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। 

पांच साल में 3226 किमी. नए हाइवे बने यूपी में


 2017 में यूपी में नेशनल हाइवे की कुल लंबाई 8364 किमी. थी। 2017 से 2023 के बीच राज्य में 3226 किमी. लंबाई में नये नेशनल हाइवे बने, जिसके बाद अब नेशनल हाइवे की यूपी में लंबाई 11590 किमी हो गई है। इस साल होने वाले 60 नये कार्यों के बाद यूपी में नेशनल हाइवे(National Highway in UP) की लंबाई और बढ़ जाएगी।