News hindi tv

50 प्रतिशत DA हुआ कन्फर्म, खाते में इस दिन आएगा पैसा

7th pay commission news : सरकार हर साल 2 बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इज़ाफ़ा करती है और इससे कर्मचारियों की सैलरी में भी तगड़ा इज़ाफ़ा होता है।  देश के सरकारी कर्मचारी काफी समय से महंगाई भत्ता यानी dearness allowance के बढ़ाने की डिमांड कर रहे थे और अब जाकर उनकी ये डिमांड पूरी होने जा रही है।  सरकार ने बताया है की इस बार DA hike होने के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होना तय है।  किन कर्मचारियों को मिलेगा इसका फाय, आइये जानते हैं 

 | 
50 प्रतिशत DA हुआ कन्फर्म, खाते में इस दिन आएगा पैसा 

News Hindi TV, Delhi : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. महंगाई भत्ते (da hike) का नंबर कन्फर्म हो गया है. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. लेबर ब्यूरो की तरफ से AICPI इंडेक्स जारी कर दिया गया है. इंडेक्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता (da hike latets news) 50 फीसदी कन्फर्म हो गया है. हालांकि, इंडेक्स (7th pay commission) में मामूली कमी दर्ज की गई है. लेकिन, बावजूद इसके महंगाई भत्ते (da hike big news) पर कोई असर नहीं हुआ है. महंगाई भत्ते का आंकड़ा 50 फीसदी को पार कर गया है. ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

 

 

GBC 4.0 : UP में जल्दी शुरू होंगे 182 नए प्रोजेक्ट, सरकार 1.3 लाख करोड़ करेगी खर्च

दिसंबर AICPI इंडेक्स में आई गिरावट
केंद्रीय कर्मचारियों को अब 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते (da hike) का भुगतान होगा. दिसंबर AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से ये साफ हो गया है. हालांकि, दिसंबर में इंडेक्स का नंबर 0.3 अंक गिरकर 138.8 अंक पर रहा. लेकिन, इससे महंगाई भत्ते के आंकड़े में कोई खास (7th pay commission) फर्क नहीं आया. उम्मीद के मुताबिक, महंगाई भत्ता (da hike big news) 50 फीसदी को पार कर गया. अब महंगाई भत्ता 50.28 फीसदी हुआ है. लेकिन, सरकार दशमलव 0.50 से नीचे हैं, इसलिए 50 फीसदी ही फाइनल होगा. इसमें 4 फीसदी का इजाफा होना तय है.


बढ़े हुए DA का कब से मिलेगा फायदा?
ये तो कन्फर्म हो गया है कि महंगाई भत्ता (da hike hindi news) अब 50 फीसदी की दर से मिलेगा. लेकिन, इसका ऐलान अभी नहीं होगा. चुनावी साल है तो लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही इसे मंजूरी दी जाएगी. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर फैसला होता है. आमतौर पर सरकार मार्च में होली (holi 2024) के आसपास इसका ऐलान करती है. इस बार भी मार्च में ही इसे मंजूरी दी जा सकती है. लेकिन, कर्मचारियों (7th pay commission) को इसका फायदा 1 जनवरी 2024 से मिलेगा. मतलब नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी से ही लागू होगा. इसके अलावा जनवरी फरवरी के एरियर के साथ मार्च की सैलरी में इसका भुगतान संभव है.

GBC 4.0 : UP में जल्दी शुरू होंगे 182 नए प्रोजेक्ट, सरकार 1.3 लाख करोड़ करेगी खर्च

50 फीसदी के बाद 0 हो जाएगा DA
जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए (da hike) मिलेगा. लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते (da hike) को जीरो कर दिया जाएगा. इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगा. 50 फीसदी डीए (da hike) को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी (basic salary) 18000 रुपए है तो 50 फीसदी का 9000 रुपए उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. 

जीरो क्यों किया जाएगा महंगाई भत्ता?
जब भी नया वेतनमान लागू किया जाता है कर्मचारियों को मिलने वाले DA को मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है. जानकारों का कहना है कि यूं तो नियम कर्मचारियों को मिलने वाले शत-प्रतिशत डीए को मूल वेतन में जोड़ना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. वित्तीय स्थिति आड़े आती है. हालांकि, साल 2016 में ऐसा किया गया. उससे पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान (6th pay commission) आया तो उस समय पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187 प्रतिशत DA मिल रहा था. पूरा डीए मूल वेतन में मर्ज दिया गया था. इसलिए छटे वेतनमान का गुणांक 1.87 था. तब नया वेतन बैंड और नया ग्रेड वेतन भी बनाया गया था. लेकिन, इसे देने में तीन साल लग थे.

GBC 4.0 : UP में जल्दी शुरू होंगे 182 नए प्रोजेक्ट, सरकार 1.3 लाख करोड़ करेगी खर्च