News hindi tv

7-Seater Car : ये 7 सीटर कार बिक रही है सबसे ज्यादा, जानिए कीमत

Best Selling 7-Seater Car : जाने आजकल मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-Seater Car  कौन सी है, टोयोटा इनोवा और किआ कैरेंस, दोनों की अच्छी बिक्री होती हैं, लेकिन इनसे भी उपर 7 सीटर कार है जो आज के समय टॉप सेलिंग एमपीवी बनी हुई है. जानिए...
 | 
7-Seater Car : ये 7 सीटर कार बिक रही है सबसे ज्यादा, जानिए कीमत

NEWS HINDI TV, DELHI: अगर देश की सबसे पॉपुलर एमपीवी(popular mpv) कारों की बात की जाए तो उसमें टोयोटा इनोवा का नाम जरूर शामिल होगा और बीते कुछ समय में किआ कैरेंस भी बहुत पॉपुलर हुई है. इन दोनों की ही अच्छी बिक्री होती हैं. दोनों बेस्ट सेलिंग एमपीवी में शामिल हैं. लेकिन, मारुति सुजुकी अर्टिगा(Maruti Suzuki Ertiga) अभी भी एमपीवी सेगमेंट पर राज कर रही है. यह टॉप सेलिंग एमपीवी बनी हुई है.


पिछले महीने यानी जुलाई (2023) में अर्टिगा की बिक्री में न सिर्फ बंपर उछाल आया बल्कि यह टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी शामिल हो गई. अर्टिगा की कुल 14,352 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल जुलाई (2022) में हुई 9,694 यूनिट्स की बिक्री से 48 प्रतिशत अधिक है. बता दें कि बाजार में यह Innova और Carens का किफायती ऑप्शन है.


कीमत और इंजन:

इसकी कीमत 8.64-13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलता है और उसी के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. इसका 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन पेट्रोल पर 103 पीएस और 136.8 एनएम जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल है. 


इनोवा और कैरेंस की बिक्री:

इनोवा की बात करें तो इसके दोनों मॉडल- हाइक्रॉस और क्रिस्टा की संयुक्त बिक्री कुल 8,935 यूनिट्स की रही, जो पिछले साल जुलाई (2022) में कुल 6,900 यूनिट्स ही थी. यानी, सालाना आधार पर बिक्री 29 फीसदी बढ़ी है. एमपीवी सेगमेंट में इसके बाद किआ कैरेंस रही. जुलाई 2023 में कैरेंस की बिक्री 6,002 यूनिट्स की हुई जबकि पिछले साल जुलाई (2022) में 5,978 यूनिट्स बिकी थीं.