7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों की हुईं मौज, 4 प्रतिशत बढ़ा (DA) महंगाई भत्ता
News Hindi TV(नई दिल्ली)। जल्दी ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और उससे पहले ही सरकार एक बड़ा एलान करने जा रही है | लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए / डीआर (DA / DR) में इजाफा कर दिया है.हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर मुहर लग गई. अब महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया. सरकार इसका भुगतान 1 जनवरी 2024 से करेगी. होली (holi 2024) से पहले मार्च में होने वाले ऐलान के बाद कर्मचारियों को पैसे के लिए अप्रैल तक इंतजार करना पड़ सकता है.
मिलेगा 3 महीने का एरियर
सरकजार ने एलान किया है की महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाया है और इसके साथ ही सरकार ने बताया है की कर्मचायरियों को 3 महीनों का एरियर भी मिलेगा | अभी तक 46 प्रतिशत की दर से डीए (dearness allowance) मिल रहा था. इससे पहले नवंबर में भी सरकार ने डीए को 4 प्रतिशत बढ़ाया था. बढ़े हुए डीए की गणना लेवल के हिसाब से की जाएगी. लेवल-3 में बेसिक पे 18000 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये होती है. आएइ देखते हैं लेवल-3 की सैलरी पर डीए की रिवाइज कैलकुलेशन-
बेसिक सैलरी 18000 रुपये पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (50%) 9000 रुपये / महीना
3. अबतक महंगाई भत्ता (46%) 8280 रुपये / महीना
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 9000-8280 = 720 रुपये / महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये
लेवल-3 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये पर कैलकुलेशन-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (50%) 28,450 रुपये / महीना
3. अबतक महंगाई भत्ता (46%) 26,174 रुपये / महीना
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 28,450-26,174= 2276 रुपये/महीना
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपये