FIFA World Cup 2022 Prize Money: वर्ल्ड कप विनर का इनाम जानकर उड़ जाएंगे होश, दूसरे नंबर की टीम पर भीपैसों की बरसात
Prize Money, FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला आज रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें दांव पर 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी और 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये होंगे. अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. इससे पहले अर्जेंटीना ने पहली बार 1978 में और फिर 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
Gold Bond Scheme: सरकार बेचेगी सस्ता सोना? जानिए आप कब और कैसे कर सकते हैं निवेश
वर्ल्ड कप विनर का इनाम जानकर उड़ जाएंगे होश
दूसरी तरफ अगर फ्रांस टीम की बात करें तो साल 2018 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ये टीम इस बार भी अपना खिताब बचाने के लिए पूरा जोर लगा देगी. फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब भी जीत लिया तो वह ब्राजील और इटली के बाद खिताब बरकरार रखने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम पर फाइनल मैच के बाद इनामों की जमकर बारिश होगी, इतना ही नहीं फाइनल में हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को मिलेगा ये इनाम
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को 18 कैरेट की सोने की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये मिलेंगे. विजेता टीम को मिलने वाली फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्रॉफी है. फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की कीमत 144 करोड़ है और इसका वजन लगभग 6 किलोग्राम (13 पाउंड) है.
फाइनल में हारने वाली टीम भी मालामाल होगी
इतना ही नहीं फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारने वाली टीम पर भी करोड़ों रुपये की बारिश होगी. रनरअप टीम को 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस बार पूरे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 3640 करोड़ रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किस टीम को मिलेंगे कितने रुपये
फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर टीम - लगभग 347 करोड़ रुपये
फीफा वर्ल्ड कप 2022 रनर्स-अप टीम - लगभग 248 करोड़ रुपये
तीसरे स्थान की टीम - लगभग 223 करोड़ रुपये
चौथे स्थान की टीम - लगभग 206 करोड़ रुपये
5वें से 8वें स्थान तक टीम - लगभग 140 करोड़ रुपये
Indian Railways Fact: भारतीय रेलवे की प्रथम ट्रेन, प्रथम स्टेशन... जानिए रोचक तथ्य
9वें से 16वें स्थान तक टीम - लगभग 107 करोड़ रुपये
17वें से 32वें स्थान तक टीम - लगभग 74 करोड़ रुपये