IND vs BAN 2nd Test: भारत ने गंवाए 4 विकेट, बांग्लादेश ने दिया है 145 रन का लक्ष्य
India vs Bangladesh 1st Test DAY 3 Live Scorecard: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच मीरपुर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 23 ओवर में 4 विकेट खोकर 45 रन बनाए. स्टंप्स के समय अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे.
भारत ने 4 विकेट जल्दी गंवा दिए. शुभमन गिल 7, केएल राहुल 2, चेतेश्वर पुजारा 6 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन बांग्लादेश की टीम एक दिन भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 227 रन बनाकर ढेर हो घई. वहीं, टीम इंडिया ने पहली पारी में ऋषभ पंत के 93 रन और श्रेयस अय्यर 87 रन के दम पर 314 रन बनाए. खेल के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम बिना किसी नुकसान के 7 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. बांग्लादेश को मैच में बने रहने के लिए दूसरी पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.
24 December 2022
16:08 PM
STUMPS : भारत ने 4 विकेट गंवाए
टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 23 ओवर में 4 विकेट खोकर 45 रन बनाए. स्टंप्स के समय अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. शुभमन गिल 7, केएल राहुल 2, चेतेश्वर पुजारा 6 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए.
16:06 PM
IND vs BAN : शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट
भारत का तीसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया. फिलहाल विराट कोहली और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.