IND vs NZ: अब इस खिलाड़ी का तीसरे वनडे में बाहर होना पक्का! यह है वजह
India vs New Zealand, 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल क्राइस्टचर्च में सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था, जबकि दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था. न्यूजीलैंड अभी सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो वह वनडे सीरीज गंवा देगा. भारत अगर ये मैच जीतता है, तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी.
RBI Imposes Penalty: RBI ने की बड़ी कार्रवाई, इस बैंक पर कर दिया 1.25 करोड़ का भारी जुर्माना, जानिए
अब इस खिलाड़ी को और झेलने के मूड में नहीं टीम इंडिया
एक खिलाड़ी को टीम इंडिया बिल्कुल भी झेलने के मूड में नहीं है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा नासूर बन गया है. टीम इंडिया के लिए क्राइस्टचर्च में तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है, इसलिए कप्तान शिखर धवन हर हाल में इस फिसड्डी खिलाड़ी को तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देंगे. बता दें कि ये फ्लॉप खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं.
तीसरे वनडे में बाहर होना पक्का!
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन देखकर नहीं लगता कि उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बने थे. युजवेंद्र चहल ने 10 ओवरों की गेंदबाजी में 67 रन लुटा दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. केन विलियमसन और टॉम लाथम ने मिलकर युजवेंद्र चहल की धज्जियां उड़ा दी थी.
हर हाल में करना होगा ये बदलाव
भारत को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करनी है तो युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना होगा और उनकी जगह 'चाइनामैन गेंदबाज' कुलदीप यादव को मौका देना होगा. चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में युजवेंद्र चहल से भी ज्यादा खतरनाक हैं. कुलदीप यादव एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं और वनडे में उनके नाम दो हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित Playing 11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
पहला वनडे मैच, 25 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, ऑकलैंड
दूसरा वनडे मैच, 27 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, हेमिल्टन
तीसरा वनडे मैच, 30 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, क्राइस्टचर्च