News hindi tv

पूरे सीजन खुलकर चलाए AC, बिजली बिल आएगा जीरो, बस करना होगें ये काम

AC Tips: एयर कंडीशनर अभी तक इस्तेमाल होना शुरू नहीं हुआ है तो सबसे पहले आपको 4 काम कर लेने चाहिए जिससे पूरे सीजन एयर कंडीशनर अच्छे से चलेगा और बिजली की खपत भी कम करेगा।

 | 
पूरे सीजन खुलकर चलाए AC, बिजली बिल आएगा जीरो, बस करना होगें ये काम 

NEWS TV HINDI, DELHI: AC Servicing Tips: गर्मियां शुरू होते ही लोग अपने घर के एयर कंडीशनर का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं और गर्मियां खत्म होने के बाद इस्तेमाल बंद कर देते हैं, हालांकि ऐसा करना एयर कंडीशनर की लाइफ को कम करता है. आपका एयर कंडीशनर इस तरह से बनाया जाता है कि अगर सही तरह से इसका इस्तेमाल ना किया जाए तो इसमें खराबी आनी शुरू हो जाती है. ज्यादातर लोग सीजन शुरू होने के बाद बस एयर कंडीशनर इस्तेमाल करने लग जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना होता है क्योंकि इससे एयर कंडीशनर खराब हो सकता है और पूरे सीजन जमकर बिजली की खपत करता है. अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको उन 4  कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एयर कंडीशनर शुरू करने से पहले जरूर करना चाहिए.

 

 

क्लीनिंग है जरूरी 

शायद आपको ये बात ज्यादा गंभीर नहीं लग रही होगी लेकिन असल में एयर कंडीशनर की क्लीनिंग(air conditioner cleaning) काफी जरूरी होती है. एयर कंडीशनर  शुरू होने से पहले आपको अच्छी तरह से इसे क्लीन करवा लेना चाहिए, इससे फिल्टर में जमी गंदगी बाहर आ जाती है. 

Gas लीकेज चेकिंग 


आम तौर पर एयर कंडीशनर में गैस लीकेज हो जाता है जिससे कूलिंग प्रभावित होने लगती है. अगर आप लीकेज चेक नहीं करवाते हैं तो एयर कंडीशनर ठीक तरह से काम नहीं करेगा और घंटों चलने के बाद भी कूलिंग नहीं होगी.

कूलेंट लेवल चेकिंग

कूलेंट लेवल चेक करवाना बेहद जरूरी है. अगर ये कम हो जाता है तो कूलिंग में समस्या आने लगती है और आप फिर कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए कूलेंट लेवल(coolant level) को चेक करवाना बेहद ही जरूरी है. 

जेट स्प्रे 


नॉर्मल क्लीनिंग जरूरी है लेकिन एयर कंडीशनर की बेहतरीन कूलिंग के लिए जेट स्प्रे क्लीनिंग बेहद ही जरूरी है क्योंकि इसकी वजह से एयर कंडीशनर बेहतरी कूलिंग करने लगता है. जेट स्प्रे क्लीनिंग ना हो तो आपके एयर कंडीशनर को कूलिंग करने में दिक्कत आ सकती है.