Amrit Bharat Train : 2 इंजन, 130 की स्पीड, आम लोगों के लिए बेहद खास है अमृत भारत ट्रेन, जानिए कब से हो रही है शुरू
Amrit Bharat Train : रेल में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशी की खबर है कि सरकार जल्द ही एक ओर ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है जिसका नाम है अमृत भारत ट्रेन जो अयोध्या से बिहार के बीच चलने वाली है। इस ट्रेन में दो इंजन होंगें और इस ट्रेन की स्पीड की बात करें तो वह 130 किलोमिटर प्रति घंटा की बताई जा रही है। चलिए जानते है इस ट्रेन की शुरुआत कब से होने जा रही है...

NEWS HINDI TV, DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) 30 दिसंबर को धर्म नगरी अयोध्या पहुंचकर श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट( Shri Ram International Airport ) और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन ( Amrit Bharat Train ) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी ( Ayodhya To Sitamarhi Amrit Bharat Train ) के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन भारत की पहली अमृत भारत ट्रेन होगी। आम आदमी की इस खास ट्रेन का ट्रायल( train trial ) पिछले महीने हुआ था। यह पुल-पुश ट्रेन है, जो बहुत जल्दी स्पीड पकड़ती है। अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन:
अमृत भारत एक्सप्रेस केसरिया रंग की है( Amrit Bharat Express is saffron colored )। इसका इंजन वंदेभारत और ईएमयू की तर्ज पर होगा। यानी यह पूरी तरह से केसरिया रंग का होगा। कोच की खिड़की के ऊपर व नीचे केसरिया रंग की पट्टी बनी है। अमृत भारत देश के कामगार और श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें स्लीपर व जनरल श्रेणी( sleeper and general class ) के कोच होंगे। अमृत भारत ट्रेन में 22 कोच होंगे। इसमें 12 द्वितीय श्रेणी 3 टियर स्लीपर कार, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और दो गार्ड डिब्बे हो सकते हैं। ट्रेन लगभग 1,800 यात्रियों के सफर करने की जगह होगी।
आगे-पीछे लगे होंगे दो इंजन-
अमृत भारत ट्रेन पुल-पुश ट्रेन है। इसका मतलब है कि इसमें एक इंजन ट्रेन के आगे लगा होगा और एक पीछे। पुल-पुश तकनीक होने के कारण अमृत भारत ट्रेन तेजी से पिकअप ले सकेगी और रफ्तार बढ़ जाएगी। आगे का इंजन ट्रेन खींचता है और पीछे का इंजन ट्रेन को धक्का लगाता है। ट्रेन को आगे के इंजन से लोकोपायलट( locopilot ) व सहायक लोको पायलट चलाते हैं। तकनीकी भाषा में इसे पुश-पुल लोकोमोटिव कहते हैं।
किराया होगा सामान्य-
अमृत भारत ट्रेन का किराया बहुत ज्यादा नहीं होगा। क्योंकि इसे आम आदमी को खास सुविधाएं( Special facilities for the common man ) देने के लिए बनाया गया है, इसलिए किराया सामान्य ही रखा जाएगा। ट्रेन की सीटों के साथ मोबाइल चार्जर और बॉटल होल्डर भी होंगे। इस ट्रेन को लंबी दूरी के रूटों पर चलाया जाएगा। खासकर, ऐसे रूटों पर जहां कामगार और श्रमिक ज्यादा यात्रा करते हैं।
राम नगरी को मां सीता की जन्मभूमि से जोड़ेगी पहली ट्रेन-
देश की पहली अमृत भारत ट्रेन( Amrit Bharat Train ), राम नगरी अयोध्या को माता सीता की जन्मस्थली मिथिला से जोड़ेगी। अयोध्या से चलकर दरभंगा होते हुए पहली अमृत भारत ट्रेन सीतामढ़ी तक जाएगी। अयोध्या से सीतामढ़ी की 572 किलोमीटर दूर है। सरकार की मंशा है अयोध्या को देश के कोने-कोने से जोड़ने की है। आगे देश के अन्य भागों के लिए भी अयोध्या से नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।