News hindi tv

Honeymoon पर घूंघट उठाते ही पत्नी बोली, मुझे अपनी वाइफ नहीं बल्कि माँ समझो, मेरे पैर छुओ, पति के उड़े होश

Suhagrat news : शादी के बाद नव दम्पत्ति अपना नया जीवन शुरू करने के लिए जैसे ही सुहागरात  मनाने पहुंचे तो पत्नी ने ऐसा कुछ बोल दिया जिसे सुन पति के होश उड़ गए, पत्नी ने बोला की मुझे पत्नी नहीं बल्कि माँ समझो और रोज़ मेरे पैर छुओ। क्या है ये माजरा, आइये जानते हैं

 | 
Honeymoon पर घूंघट उठाते ही पत्नी बोली, मुझे अपनी वाइफ नहीं बल्कि माँ समझो, मेरे पैर छुओ, पति के उड़े होश

NEWS HINDI TV, DELHI : शादी की पहली रात नव दंपत्ति प्यार की बातें करते हैं। अपने सामाजिक और वैवाहिक जीवन को कैसे खुशहाल बनाना है, इस पर बातें करते हुए नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं।

लेकिन इन सब के उलट अगर किसी की नई नवेली दुल्हन पहली ही रात को पति से कहे कि मुझे अपनी मां समझो, मेरे पैर छुओ, मेरी पूजा करो तो क्या होगा? चौंकिए नहीं, उत्तर प्रदेश के एक जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है। मुद्दा चर्चाओं का विषय बन गया है।

सात महीने पहले हुई है शादी :
 
जानकारी के मुताबिक मामला गोरखपुर जिले का है। यहां के झंगहा थाना क्षेत्र में शिक्षक रविंद्र कुमार अपनी नई नवेली पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी शादी इसी साल फरवरी में हुई है। उनका आरोप है कि शादी की पहली रात ही पत्नी का एक विचित्र रूप देखने के लिए मिला। सुरागरात की सेज पर पत्नी ने जो कहा वो सुनकर उसके होश उड़ गए।

पत्नी की बातों को सुनकर पति हैरान :


शख्स ने बताया कि पत्नी बोली- मुझे अपनी मां समझो, मेरी पूजा करो, मेरे पैर छुओ… अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम खतरनाक होगा। तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूंगी। नहीं मार पाई तो खुदकुशी करके तुम सब को फंसा दूंगी। पहले तो रविंद्र ने इस बात को हल्के में लिया, लेकिन जब ये बार-बार होने लगा तो वे परेशान हो गए।


शिकायत पर मायके वालों ने पीटा :

उन्होंने कहा कि इसके बाद पत्नी के मायके वालों को ये बात बताई, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद मार्च में महिला अपने मायके चली गई। आरोप है कि हाल ही में पत्नी ने फिर से यही किया।

पति ने जब विरोध किया तो पत्नी ने मायके वालों को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने पति की धुनाई लगा दी। अब पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।