automatic suv : ये है सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV, 30 तारीख तक मिल रही है खास छूट
Nissan Magnite EZ-Shift AMT SUV : ऑटोमैटिक कारों का चलन हर रोज बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV के बारे में जिस पर 30 तारीख तक मिल रही है खास छूट.....

NEWS HINDI TV, DELHI : निसान ने हाल ही में लोकप्रिय मैग्नाइट एसयूवी का एक नया मॉडल लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने इंट्रोडक्टरी प्राइस का ऐलान किया था. यहां हम Nissan Magnite EZ-Shift एसयूवी की बात कर रहे हैं जो ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. जापानी ऑटो कंपनी ने इस कार को 6.49 लाख रुपये के इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर को इस महीने के लिए और बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि आप 30 नवंबर तक कम कीमत पर नई SUV खरीद सकते हैं.
निसान मग्नाइट को पांच वेरिएंट में पेश किया जाता है. इनमें XE, XL, XV, XV प्रीमियम और Kuro स्पेशल एडिशन भी शामिल हैं. मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले AMT वेरिएंट 50,000 रुपये महंगा हो सकता है. कंपनी ने नई एसयूवी में ब्लैक रूफ के साथ एक नया कलर विविड ब्लू एड किया है. यह कलर स्कीम महंगे AMT वेरिएंट्स के लिए है.
Nissan Magnite AMT: इंजन और माइलेज
मैग्नाइट के सबसे महंगे वेरिएंट XV प्राइम की एक्स-शोरूम कीमत 8.9 लाख रुपये तक जाती है. Magnite EZ-Shift का AMT गियरबॉक्स वेरिएंट 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पावर के साथ आता है. ARAI के अनुसार, लेटेस्ट SUV एक लीटर पेट्रोल पर 19.7 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है.
सबसे सस्ती AMT SUV
मैग्नाइट ईजेड-शिफ्ट AMT के साथ सबसे सस्ती एसयूवी है. यह कार हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है. मैग्नाइट में CVT ऑप्शन भी मिलता है जो 100PS 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर से लैस है. मार्केट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, हुंडई एक्सटर, महिंद्रा XUV300 जैसी टॉप एसयूवी से है.
ग्लोबली एक्सपोर्ट होती है ये SUV
मैग्नाइट को 15 ग्लोबल बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाता है. इसके हालिया लॉन्च वाले सेशेल्स, बांग्लादेश, युगांडा और ब्रुनेई भी इसमें शामिल हैं. इसके अलावा, हाल के सालों में निसान ने अपने प्राइमरी एक्सपोर्ट मार्केट को यूरोप से मिडिल-ईस्ट देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत में शिफ्ट कर दिया है.