News hindi tv

Best smartphone : 30 हज़ार के बजट में मिल रहे है दमदार कैमरा वाले 5G फोन, फीचर जान अभी खरीद लेंगे

अगर आप भी एक बढ़िए कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो कम बजट में आये और उसमे फीचर कोट कूट कर भरे हो तो आज हम आपको ऐसे ही बेस्ट फ़ोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 30000 के बजट मे मिल जायेंगे।  आइये जानते हैं इन फोन्स के बारे में 
 | 
: 30 हज़ार के बजट में मिल रहे है दमदार कैमरा वाले 5G फोन

News Hindi TV, Delhi : नया फोन खरीदना चाहते हैं और कैमरा क्वॉलिटी से कोई समझौता नहीं करना चाहते तो मार्केट में ढेरों विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, अगर आपका बजट लिमिटेड है तो ज्यादा ऑप्शंस नहीं बचते। हम आपका काम आसान बनाने के लिए बेस्ट कैमरा वाले ऐसे टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप 30,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इस लिस्ट में Xiaomi से लेकर Realme और Vivo सभी के डिवाइसेज शामिल हैं। 

iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बिक्री


Realme 12 Pro+ 5G
रियलमी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 28,768 रुपये है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है। Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर वाले इस फोन की 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के अलावा 64MP टेलीफोटो पेरीस्कोप सेंसर दिया गया है और यह 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Redmi Note 12 Pro+ 5G
शाओमी के इस स्मार्टफोन को ग्राहक 27,849 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है और MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 200MP प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। यह 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है और इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।

iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बिक्री 


Vivo V29e 5G
ग्राहक वीवो स्मार्टफोन को 26,650 रुपये की शुरुआती कीमत पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं। इसमें 6.78 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इसके बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP सेकेंडरी लेंस दिया गया है।